➤ रोहित यादव ने 83.65 मीटर थ्रो के साथ नेशनल इंटर-स्टेट में गोल्ड जीता
➤ विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालिफिकेशन की रेस में बनाए रखी उम्मीदें
➤ नीरज चोपड़ा के बाद भारत के चार जेवलिन थ्रोअर उतर सकते हैं वर्ल्ड्स में
चेन्नई में आयोजित नेशनल इंटर-स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप का अंतिम दिन भारतीय एथलेटिक्स के लिए बेहद खास रहा। उत्तर प्रदेश के इंटरनेशनल जेवलिन थ्रोअर रोहित यादव ने शानदार प्रदर्शन कर पुरुषों की जेवलिन थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। रोहित ने अपने तीसरे प्रयास में 83.65 मीटर का थ्रो फेंककर खिताब पर कब्जा जमाया।
उनके राज्य साथी सचिन यादव भी पीछे नहीं रहे और 83.20 मीटर का थ्रो कर रजत पदक जीता। वहीं महाराष्ट्र के युवा खिलाड़ी शिवम लोखारे ने 80.20 मीटर की दूरी के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। इस बीच राजस्थान के यशवीर सिंह 76.22 मीटर के थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहे।
एथलेटिक्स जानकारों के अनुसार सचिन और यशवीर दोनों वर्ल्ड रैंकिंग कोटा के तहत टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप की क्वालिफिकेशन सूची में शामिल हैं। खिलाड़ियों की आधिकारिक लिस्ट 27 या 28 अगस्त को वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा जारी की जाएगी।
इसी दौरान, भारत के स्टार लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर भी मैदान में उतरे। उन्होंने 8.06 मीटर का सर्वश्रेष्ठ जम्प लगाया और भले ही वह सीधे क्वालिफिकेशन मार्क 8.27 मीटर तक नहीं पहुंच पाए, लेकिन स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे।
भारत के लिए सबसे बड़ी खुशी यह है कि नीरज चोपड़ा, जो मौजूदा विश्व चैंपियन हैं, पहले ही वाइल्ड कार्ड से क्वालिफाई कर चुके हैं। अगर रोहित यादव की क्वालिफिकेशन पक्की हो जाती है तो भारत इतिहास रचते हुए पहली बार चार जेवलिन थ्रोअर को उतार सकता है।
2023 बुडापेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता था जबकि किशोर जेना और डीपी मनु ने क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर रहकर भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की थी। इस बार उम्मीद है कि भारत की जेवलिन आर्मी और मजबूत होकर जापान में मेडल की दौड़ में नजर आएगी।
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) की चयन समिति 28 अगस्त को बैठक कर अंतिम टीम की घोषणा करेगी। भारत के पास जेवलिन थ्रो में दुनिया को चौंकाने का सुनहरा अवसर है।