Subrata Roy funeral in Lucknow

Sahara Group के चेयरमैन Subrata Roy का बैकुंठ धाम में होगा अंतिम संस्कार, पोता हिमांक देगा मुखाग्नि, Akhilesh और Boney Kapoor सहित पहुंची कई हस्ती

गुरुग्राम देश बड़ी ख़बर बिजनेस हरियाणा

सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत रॉय का वीरवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अंतिम संस्कार किया जा रहा है। सुब्रत रॉय के 16 वर्षीय पोते हिमांक रॉय बैकुंठ धाम में उनका अंतिम संस्कार करेंगे, जबकि उनके बेटे सुशांतो और सीमांतो के उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो रहे हैं। दोनों ही विदेश में हैं और अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उपस्थित नहीं हो पाएंगे। हिमांक रॉय लंदन से लखनऊ पहुंचकर अपने दादा का अंतिम संस्कार करेंगे।

बता दें कि सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत रॉय का मंगलवार रात मुंबई में निधन हो गया था। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और फिल्म डायरेक्टर बोनी कपूर सुब्रत रॉय के अंतिम संस्कार में पहुंचे हैं। सुब्रत राय का लखनऊ के बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा। अभी अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर सहारा शहर में रखा गया। यहां श्रद्धांजलि के लिए एक किलोमीटर की कतार लगी रही। वहीं सहारा शहर में वीरवार सुबह से ही लोग सुब्रत रॉय को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी सुब्रत रॉय के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने भी आज सुब्रत राय को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

रॉय 1

दिनेश शर्मा का कहना है कि जब वह मेयर थे तो तब उनकी मुलाकात सुब्रत राय से हुई थी। तब उन्होंने लखनऊ शहर के विकास के लिए कई कार्य किए। उन्होंने शहर के विकास के उद्देश्य से विभिन्न चौराहों, बैकुंठ धाम का विस्तारीकरण सहित कई पार्कों का सौंदर्यीकरण करवाया था। हम कन्या विवाह के आयोजनों में उनके साथ कार्य करते रहे थे। ऐसे में उनका जाना दुखद है। बता दें कि सुब्रत रॉय के दोनों बेटे विदेश में हैं, लेकिन वह नहीं आए। इस विषय पर न तो रॉय परिवार की ओर से कुछ कहा जा रहा है और न ही सहारा परिवार का कुछ बयान आया है।

पहले सुब्रत रॉय का परिवार एयरपोर्ट से कारों के द्वारा सीधे सहारा शहर पहुंचा,  जबकि रॉय का शव एक अन्य वाहन से ले जाया गया। इस दौरान कंपनी के कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे और शव वाहन के पीछे-पीछे चले। सुब्रत रॉय के आधिकारिक आवास के बाहर कई कार्यकर्ता और लोग उनके शव पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। यहां सुब्रत रॉय के कई करीबी दोस्तों, राजनेता और समर्थकों ने उनके परिवार से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया।

इस दौरान सुब्रत रॉय को कई हस्तियों सहित अन्य लोगों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इनमें उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, वरिष्ठ नेता अरविंद सिंह गोप, अभिषेक मिश्र, कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना, अनुग्रह नारायण सिंह, अम्मार रिज़वी, पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल, मंत्री नितिन अग्रवाल, स्मिता ठाकरे और बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम शामिल रहे। इस दौरान सुन्नी धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने भी पहुंचकर सुब्रत रॉय के निधन पर शोक व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *