marriage of Malayalam actress Leena and Gaganyaan Astronaut Prashant

Malayalam Actress Leena और गगनयान एस्ट्रोनॉट Prashant की शादी का खुला राज, Modi की घोषणा के बाद Leena ने शादी की सांझा की News

गुरुग्राम देश बड़ी ख़बर बॉलीवुड हरियाणा

प्रधानमंत्री मोदी ने 27 फरवरी को गगनयान मिशन के लिए चार पायलटों के नामों की घोषणा की। जिनमें से एक पायलट ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर हैं।

बता दें कि मोदी की इस घोषणा के कुछ समय बाद ही मलयाली अभिनेत्री लीना ने ग्रुप कैप्टन प्रशांत के साथ अपनी शादी की खबर सांझा की। लीना ने बताया कि उन्होंने और नायर ने जनवरी में ही शादी की है, हालांकि वो इस खास दिन का इंतजार कर रही थीं। लीना ने कहा यह मेरे लिए ऐतिहासिक पल है।

Screenshot 2457

लीना ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और लिखा आज पीएम मोदी ने ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर को इंडियन एस्ट्रोनॉट के रूप में उत्थान किया है। यह हमारे देश और हमारे प्रदेश केरल के लिए ऐतिहासिक पल है।

Whatsapp Channel Join

lena new

लीना का 2013 में हो चुका है अभिलाष से तलाक

उन्होंने जारी किया हमने इस साल 17 जनवरी को शादी की है। लीना ने बताया कि उन्होंने और प्रशांत ने ट्रेडिशनल सेरेमनी में शादी की। बताया जा रहा है कि लीना का यह दूसरा विवाह है। पहले उन्होंने 2004 में अभिलाष कुमार से शादी की थी, लेकिन 2013 में तलाक हो गया था। लीना ने अब तक 100 से अधिक मलयालम और तमिल फिल्मों में काम किया है। उन्होंने मलयालम फिल्म ‘स्नेहम’ में अभिनय किया था, जो 1998 में रिलीज हुई थी।

image

100 से अधिक फिल्मों में किया अभिनय

लीना ने ‘कूट्टू’, ‘दे इंगोट्टू नोक्किये’, ‘बिग बी’ और ‘स्नेहम’ जैसी हिट मलयालम और तमिल फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और अवॉर्ड विनिंग मलयालम टेलीविजन सीरियल में भी नजर आई हैं। वे कन्नड़ हिट फिल्म ‘केजीएफ’ के मलयालम वर्जन में भी अभिनय कर चुकी हैं।

lena actress c

lena2 1698913440