प्रधानमंत्री मोदी ने 27 फरवरी को गगनयान मिशन के लिए चार पायलटों के नामों की घोषणा की। जिनमें से एक पायलट ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर हैं।
बता दें कि मोदी की इस घोषणा के कुछ समय बाद ही मलयाली अभिनेत्री लीना ने ग्रुप कैप्टन प्रशांत के साथ अपनी शादी की खबर सांझा की। लीना ने बताया कि उन्होंने और नायर ने जनवरी में ही शादी की है, हालांकि वो इस खास दिन का इंतजार कर रही थीं। लीना ने कहा यह मेरे लिए ऐतिहासिक पल है।

लीना ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और लिखा आज पीएम मोदी ने ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर को इंडियन एस्ट्रोनॉट के रूप में उत्थान किया है। यह हमारे देश और हमारे प्रदेश केरल के लिए ऐतिहासिक पल है।

लीना का 2013 में हो चुका है अभिलाष से तलाक
उन्होंने जारी किया हमने इस साल 17 जनवरी को शादी की है। लीना ने बताया कि उन्होंने और प्रशांत ने ट्रेडिशनल सेरेमनी में शादी की। बताया जा रहा है कि लीना का यह दूसरा विवाह है। पहले उन्होंने 2004 में अभिलाष कुमार से शादी की थी, लेकिन 2013 में तलाक हो गया था। लीना ने अब तक 100 से अधिक मलयालम और तमिल फिल्मों में काम किया है। उन्होंने मलयालम फिल्म ‘स्नेहम’ में अभिनय किया था, जो 1998 में रिलीज हुई थी।

100 से अधिक फिल्मों में किया अभिनय
लीना ने ‘कूट्टू’, ‘दे इंगोट्टू नोक्किये’, ‘बिग बी’ और ‘स्नेहम’ जैसी हिट मलयालम और तमिल फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और अवॉर्ड विनिंग मलयालम टेलीविजन सीरियल में भी नजर आई हैं। वे कन्नड़ हिट फिल्म ‘केजीएफ’ के मलयालम वर्जन में भी अभिनय कर चुकी हैं।

