बचपन में जब मां कहती थी कि किसी अनजान इंसान का दिया कुछ नहीं खाना तो हम खूब सवाल करते थे। लेकिन अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ को देखकर आपको समझ आएगा कि मां सही कहती थी। अनजान इंसान का कुछ दिया खाने में गड़बड़ तो हो सकती है।

आज से थियेटर्स में फिल्म शैतान रिलीज हो गई है। काले जादू और वशीकरण पर बनी इस डरावनी फिल्म की कहानी एक खुशहाल परिवार पर आधारित है। जिनपर एक शैतान हावी हो जाता है और उनकी जिंदगी तहस नहस कर देता है। कबीर और ज्योति एक खुश कपल है। जो देहरादून में अपने बच्चों जाह्नवी और ध्रुव के साथ हंसते खेलते और मस्ती करते जिंदगी बिता रहे है। सभी रिलैक्स करने के लिए अपने फार्म हाउस जा रहे होते है। जब उनकी जिंदगी में वनराज की एंट्री होती है। वन राज उन्हें एक ढाबे पर मिलता है। वहीं से वो कबीर और उसके परिवार के पीछे लग जाता है। जो बात कबीर और ज्योति नहीं जानते वो ये है कि वनराज कोई आम इंसान नहीं है और वो उनकी बेटी जाह्नवी को अपने वश में कर चुका है। उसका मकसद क्या है, क्यों वो जाह्नवी को अपने साथ ले जाना चाहता है। कबीर और ज्योति अपनी बच्ची को बचाने के लिए किस हद तक जा सकते है जोकि फिल्म में देखने वाली बात है।

ये पूरी कहानी जाह्नवी पर टिकी थी। वनराज को बस शब्द बोलने थे। उनका परिणाम कितना भयानक हो सकता है, इसका आयडिया हमें जाह्नवी की हालत देखकर पता लगता। बहुत सारे मौकों पर जाह्नवी का किरदार ओवर-द-टॉप जा सकता था। लेकिन वो ऐसा होने नही देती। कुछ सीन्स मे आपको उनके किरदार के लिए बुरा महसूस होगा और पूरी स्थिति जानते हुए भी कुछ मौको पर उस किरदार पर गुस्सा भी आएगा। दो घंटे 12 मिनट के रनटाइम में बनी शैतान आपको एंगेज कर के रखती है। एक पॉइंट पर आकर आपको आइडिया लग जाता है कि ये कहानी कैसे खत्म होगी। लेकिन उसके बावजूद भी ये आपके ध्यान पर से अपनी पकड़ छूटने नहीं देती।
मूवी बजट

डायरेक्टर विकास बहल इससे पहले इंडस्ट्री को ‘क्वीन’, ‘चिल्लर पार्टी’ और ‘सुपर 30’ जैसी फिल्में दे चुके है। अजय देवगन के करियर के लिए भी यह फिल्म बहुत मायने रखती है। क्योंकि लॉकडाउन के बाद रिलीज उनकी दो फिल्में थैंक गॉड और रनवे 34 बॉक्स ऑफिस पर दम नहीं दिखा पाई। हालांकि, शैतान में वह बात नजर आती है कि यह कहानी और एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिलों को छू जाए। अच्छी बात यह भी है कि फिल्म का बजट 60-65 करोड़ रुपये ही है। ऐसे में यह फिल्म अगर 100 करोड़ क्लब में शामिल होती है तो सुपरहिट कहलाएगी।
ओपनिंग डे पर कितना कमाएगी ‘शैतान’

एडवांस बुकिंग में फिल्म ने गुरुवार सुबह तक करीब 1 लाख टिकट बेच लिए है। फिल्म में आर. माधवन और ज्योतिका भी है। ओपनिंग डे पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने का दम रखती है। जबकि वीकेंड में कमाई बढ़ने के पूरे आसार है।एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखकर फिलहाल अनुमान यही है कि शैतान ओपनिंग डे पर आसानी से 10-20 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी। फिल्म के लिए जरुरी यह है ये पहले वीकेंड के बाद भी कमाई की इस रफ्तार को बनाए रखे।

फिल्म वर्ड ऑफ माउथ के बूते बढ़िया प्रदर्शन कर सकती है। इस वक्त इसके सामने सिनेमाघरों के आर्टिकल 370 और लापता लेडीज के अलावा हॉलीवुड फिल्म ड्यून 2 ही है, जो ठीक-ठाक कमाई कर रहे है। हालांकि, इन तीनों फिल्मों का जोर भी ऐसा नहीं है जिससे शैतान को ज्यादा डरने की जरुरत होगी। जानकारी के लिए बता दे कि शैतान असल में साल 2023 में रिलीज गुजराती फिल्म वश का रीमेक है। इस फिल्म में भी जानकी बोड़ीवाला ने ही बेटी का किरदार निभाया था।

