बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज यानी 16 जनवरी को अपना 39 वां जन्मदिन मना रहें है। मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वाले इस एक्टर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। ‘शेरशाह’, ‘एक विलेन’ जैसी फिल्मों में सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके है। एक्टर अपने चार्मिंग लुक्स और फिटनेस के लिए काफी पॉपुलर है लेकिन बहुत ही कम लोग जानते है कि सिद्धार्थ एक एक्टर बनने से पहले एसोसिएट डायरेक्टर भी रह चुके है। फिल्म स्टूडेंड ऑफ दा ईयर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाले इस एक्टर से जुड़ी कई बाते ऐसी है जो शायद ही ज्यादा लोगों को पता होंगी।
ऐसा नहीं है कि सिद्धार्थ को इंडस्ट्री में आसानी से ड्रीम लॉन्च मिल गया। इससे पहले सिद्धार्थ ने फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए खूब मेहनत की थी। मॉडलिंग की, असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया, कई ऑडिशन दिए तब जाकर फिल्म मिली। पहली कमाई सात हजार थी। अब सिद्धार्थ 70 करोड़ के घर में रहते है। आज सिद्धार्थ बॉलीवुड के सबसे हैंडसम स्टार्स में से एक है। पिछले साल उन्होंने एक्ट्रेस कियारा आडवाणी से शादी की है जिन्हें उन्होंने इटली में प्रपोज किया था। जल्द ही सिद्धार्थ को रोहित शेट्टी की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में देखा जाएगा। इसके अलावा वह फिल्म योद्धा में भी नजर आएंगे।

जब बंद हुई थी पहली फिल्म
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2006 में टीवी सीरियल धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस सीरियल में एक्टर ने जयचंद का रोल निभाया था। जब सिद्धार्थ से सीरियल कर रहे थे तभी उन्हें डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की एक फिल्म में लीड रोल ऑफर किया गया था। इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ ने एक साल तक कड़ी मेहनत की थी, हालांकि ये फिल्म बनने से पहले ही बंद हो गई थी। जिसके बाद एक्टर ने फिल्म की टीम के साथ अपना कॉन्ट्रेक्ट खत्म कर दिया था।
प्रोफेशनल स्कूबा डाइवर

सिद्धार्थ मल्होत्रा एक दमदार एक्टर होने के साथ-साथ प्रोफेशनल स्कूबा डाइवर भी है। उन्हें स्कूबा डाइविंग करना बेहद पंसद है। साल 2018 में एक लंबी ट्रेनिंग के बाद वो संटिफाइड स्कूबा ड्राइवर बन गए थे।
एसोसिएट डायरेक्टर थे सिद्धार्थ
बहुत कम लोग जानते है कि सिद्धार्थ बॉलीवुड में कदम रखने से पहले साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म दोस्ताना के लिए बतौर एसोसिएट डायरेक्टर काम कर चुके है।
दिल्ली विश्वविद्यालय से की है पढ़ाई

सिद्धार्थ ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंग कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की पढाई की है। सिद्धार्थ के बारे में ये बात बहुत लोग जानते है। इसके साथ-साथ एक्टर मॉडलिंग भी करते थे।
कियारा-सिद्धार्थ की मुलाकात

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2023 में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी से शादी कर ली थी। हालांकि दोनों को पहली बार एक साथ फिल्म शेरशाह में देखा गया था, जिसकी वजह से लोगों को लगता है कि कपल के बीच नजदीकियां शेरशाह की शूटिंग के दौरान ही बढ़ी थी। इससे पहले सिद्धार्थ और कियारा की पहली मुलाकात साल 2018 में फिल्म लस्ट स्टोरी की रैपअफ पार्टी में हुई थी। यहीं से दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरु हुआ था।