AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal case update

Swati Maliwal Case में स्मृति ईरानी ने उठाए सवाल, केंद्रीय मंत्री बोलीं CM हाउस में हुई बदसलूकी पर केजरीवाल चुप क्यों?

देश दिल्ली

Swati Maliwal Case : आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी और मारपीट करने के मामले में भाजपा में हमलावर का दौर जारी है। इस कड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आज वीरवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान अनेक सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि अरविंद केजरीवाल इस मामले पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं।

केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी ने पार्टी की ओर से पत्रकारवार्ता में कहा कि स्वाति मालीवाल की पिटाई के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके अलावा परिवार और स्टाफ का कौन सा सदस्य मौजूद था, यह जानकारी तो सिर्फ मालीवाल और केजरीवाल ही दे सकते हैं। स्मृति ईरानी ने कहा कि मुख्यमंत्री के आवास पर अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में स्वाति मालीवाल को क्यों मारा गया? केजरीवाल अब तक इस मामले में स्पष्ट रूप से क्यों नहीं बोल रहे हैं? इसका जवाब लोगों को अभी तक नहीं मिला है।

स्मृति

स्मृति ईरानी ने कहा कि केजरीवाल को आरोपी बिभव कुमार के साथ यात्रा करते हुए देखा गया। इससे साफ होता है कि उनकी वफादारी किस ओर है। क्या उनसे न्याय की उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल देश में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर कैसे बात कर सकते हैं, जब उनकी पार्टी की महिला सांसद ही उनके आवास पर सुरक्षित नहीं हैं।

Whatsapp Channel Join

इससे पहले आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को मीडिया में दिए साक्षात्कार में बताया था कि वह इस मामले में निष्पक्ष जांच चाहते हैं। उन्हें उम्मीद है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी, न्याय होना चाहिए। उन्होंने कहा था कि घटना को लेकर दो बयान हैं, पुलिस को दोनों बयानों के संबंध में निष्पक्ष तरीके से जांच करनी चाहिए और न्याय किया जाना चाहिए। जिसको लेकर उन्होंने स्वाति मालीवाल मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

स्मृति ईरानी 2

वहीं अरविंद केजरीवाल के बयान पर स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था कि मेरे शिकायत दर्ज कराते ही नेताओं और वालंटियर की पूरी आर्मी मेरे पीछे लगाई गई। मुझे भाजपा का एजेंट कहा गया। मेरा चरित्र हनन कराया गया। काट-पीटकर वीडियो लीक किया गया। पीड़िता को शर्मसार किया गया।

स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि आरोपी के साथ घूमे। उसको घटनास्थल पर दोबारा आने दिया और सबूत से छेड़छाड़ की गई। उन्होंने कहा कि वह आरोपी के लिए खुद सड़क पर उतर गए। अब मुख्यमंत्री जिनके ड्राइंग रूम में मुझे पीटा गया, वह कह रहे हैं कि उन्हें इस मामले में निष्पक्ष जांच चाहिए।

अन्य खबरें