टी-20 वर्ल्ड कप 2024(T20 World Cup 2024) में जीत हासिल करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम(champion Team India) फिलहाल बारबाडोस(Barbados) में फंसी हुई है। इसका कारण बेरिल तूफान(Storm in Beryl) है, जो अटलांटिक महासागर(Atlantic Ocean) में उत्पन्न हुआ है। इस तूफान के चलते भारतीय टीम की भारत वापसी में देरी हो रही है। सोमवार को टीम को न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन खराब मौसम ने इस योजना को बाधित कर दिया है।
बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार बेरिल तूफान के कारण 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। कैटेगरी 4 का यह तूफान बारबाडोस से लगभग 570 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में है। इसकी वजह से बारबाडोस के एयरपोर्ट पर सभी ऑपरेशन्स फिलहाल रुके हुए हैं। संभावना है कि एयरपोर्ट को एक दिन के लिए बंद करना पड़ सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने बारबाडोस में संवाददाताओं से कहा हम आपकी तरह ही यहां फंसे हुए हैं। जब ट्रैवल का शेड्यूल स्पष्ट हो जाएगा, तब हम टीम के सम्मान समारोह के बारे में सोचेंगे।

पीटीआई को एक सूत्र ने बताया कि टीम को तय शेड्यूल के अनुसार न्यूयॉर्क से दुबई होते हुए भारत आना था। अब योजना है कि बारबाडोस से सीधे दिल्ली के लिए चार्टर्ड फ्लाइट ली जाए। दिल्ली पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक का भी विचार किया जा रहा है। भारतीय टीम के साथ सपोर्टिंग स्टाफ, परिवार और अधिकारियों सहित लगभग 70 सदस्य हैं।

चैंपियन बनने का गौरव हासिल
29 जून को भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल जीता। 17 साल बाद भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। इसके अलावा, भारत ने 11 साल के ICC ट्रॉफी के सूखे को भी खत्म किया है। बारबाडोस के मैदान पर भारत ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया।
