Screenshot 652

चंडीगढ़ के Medical College और अस्पताल में देश का पहला Millet Clinic बनकर हुआ तैयार, मरीजों को बीमारी के हिसाब से दिया जाएगा Diet Plan

चंडीगढ़ देश बड़ी ख़बर हरियाणा

चंडीगढ़ के सेक्टर-32 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में देश का पहला मिलेट क्लिनिक बनकर तैयार हो गया है। सोमवार को आधिकारिक रूप से इसका उद्घाटन कर दिया जाएगा। इसके शुरू होने के बाद शहर के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। इस क्लिनिक में आने वाले लोगों को उनकी बीमारी के हिसाब से डाइट प्लान दिया जाएगा। जिसमें मिलेट्स भी शामिल होंगे।

यह क्लीनिक सांंटिफिक एविडेंस बेस्ड होगा। इसमें मरीजों पर रिसर्च कर अलग-अलग बीमारी में अलग-अलग मिलेट्स की जरूरत को जांचा जाएगा। अस्पताल में आने वाले मरीज को अलग-अलग तरह का मिलेट्स देकर उन्हें ट्रैक किया जाएगा कि किस बीमारी में कौन सा मिलेट ज्यादा असरदार है। उसी के हिसाब से लोगों का डाइट प्लान तैयार किया जाएगा।

दो डिपार्टमेंट की देखरेख में चलेगा क्लिनिक

यह क्लिनिक अस्पताल के बायोकेमिस्ट्री और डायटेटिक्स डिपार्टमेंट की देखरेख में चलेगा। इसमें बायोकेमिस्ट्री डिपार्टमेंट रिसर्च बेस्ड डाटा तैयार करेगा। जबकि डायटेटिक्स डिपार्टमेंट इस डाटा की स्टडी कर हर बीमारी के हिसाब से अलग-अलग डाइट प्लान तैयार करेगा। अस्पताल की डायरेक्टर प्रिंसिपल और बायोकेमिस्ट्री डिपार्टमेंट की हेड डॉ. जसविंदर कौर ने बताया कि इस क्लीनिक पर काफी समय से काम किया जा रहा था। अब यह बनकर तैयार है। इससे लोगों को बदलते लाइफस्टाइल के कारण हो रही बीमारियों को रोकने में काफी मदद मिलेगी।

डायबिटीज और ओवर वेट के मरीजों को होगा फायदा

चंडीगढ़ सहित देश के सभी प्रमुख शहरों में बदलते लाइफ स्टाइल के कारण डायबिटीज और ओवर वेट की समस्या बढ़ती जा रही है। इसको कंट्रोल करने में मिलेट्स काफी बड़ा योगदान निभाते हैं। ऐसे में यह क्लीनिक शुरू होने के बाद शहर के डायबिटिक और ओवर वेट मरीजों को इसका काफी फायदा मिलेगा। वह यहां पर आकर अपनी बीमारी के अनुसार डाइट प्लान तैयार करवा सकेंगे। जिससे उनकी बीमारी को कंट्रोल किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *