उत्तराखंड के चारधामों में से एक गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित हो गई है। इस बार 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर रोहिणी नक्षत्र में सुबह 10:30 बजे मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके साथ ही, भक्तगण अगले छह महीनों तक मां गंगा के दर्शन कर सकेंगे।
गंगा की उत्सव डोली 29 अप्रैल को करेगी प्रस्थान
गंगोत्री धाम के कपाट खुलने से पहले 29 अप्रैल को मां गंगा की उत्सव डोली अपने शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा गांव से प्रस्थान करेगी। इस यात्रा का शुभ मुहूर्त सुबह 11:57 बजे निर्धारित किया गया है। यात्रा के पहले दिन डोली भैरव मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी और फिर 30 अप्रैल की सुबह 9 बजे गंगोत्री धाम पहुंचेगी।
यमुनोत्री धाम के कपाट भी उसी दिन खुलेंगे
गंगोत्री धाम के साथ ही, यमुनोत्री धाम के कपाट भी 30 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। हर साल यह विशेष आयोजन चारधाम यात्रा की आधिकारिक शुरुआत का प्रतीक होता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं।
गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने जानकारी दी कि इस बार भी कपाट खुलने का भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मां गंगा की पूजा-अर्चना होगी।

	





