Threat to Trump's security, American F-16 fighter jets chase away the plane violating airspace

ट्रंप की सुरक्षा में खतरा, अमेरिकी F-16 फाइटर विमानों ने एयरस्पेस उल्लंघन करने वाले विमान को खदेड़ा

देश दिल्ली

फ्लोरिडा स्थित डोनाल्ड ट्रंप के मार-ए-लागो रिसॉर्ट के आसपास का एयरस्पेस नो-फ्लाई जोन घोषित है, फिर भी 2 घंटे के भीतर तीन एयरक्राफ्ट ने इस प्रतिबंधित क्षेत्र का उल्लंघन किया। इस गंभीर सुरक्षा उल्लंघन के बाद अमेरिकी सेना ने तुरंत F-16 फाइटर जेट्स की तैनाती की और विमान को खदेड़ने के लिए फ्लेयर्स लगाए।

एयरस्पेस उल्लंघन की घटनाएं, अमेरिकी सुरक्षा में घेराबंदी
रिपोर्ट्स के अनुसार, तीन एयरक्राफ्ट ने एक घंटे के भीतर ट्रंप के रिसॉर्ट के ऊपर एयरस्पेस का उल्लंघन किया। ये घटनाएं सुबह 11:05 बजे, दोपहर 12:10 बजे और 12:50 बजे हुईं। इस पर उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) ने F-16 जेट्स को उड़ाकर एयरक्राफ्ट को नो-फ्लाई जोन से बाहर किया।

पिछले कुछ हफ्तों में हुईं कई बार एयरस्पेस उल्लंघन की घटनाएं
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि एयरक्राफ्ट पाम बीच एयरस्पेस में क्यों घुसे, लेकिन इस प्रकार की घटनाएं हाल के हफ्तों में बढ़ी हैं। फरवरी में ट्रंप की मार-ए-लागो विजिट के दौरान भी तीन बार एयरस्पेस का उल्लंघन हुआ था। 15 और 17 फरवरी को इस तरह की घटनाएं घटीं, जब राष्ट्रपति दिवस के अवसर पर भी एक उल्लंघन हुआ।

Whatsapp Channel Join

राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था
अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा तीन स्तरों में होती है। सबसे पहले राष्ट्रपति के प्रोटेक्टिव डिविजन एजेंट, फिर सीक्रेट सर्विस एजेंट और उसके बाद सुरक्षाबल आते हैं। सीक्रेट सर्विस अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार प्रमुख एजेंसी है। विदेश यात्रा के दौरान राष्ट्रपति के साथ एक विशेष सुरक्षा काफिला और सुरक्षित वाहन होते हैं।

Read More News…..