दिनांक : 20 अगस्त 2023
– दिन – रविवार
– विक्रम संवत – 2080
– शक संवत -1945
– अयन – दक्षिणायन
– ऋतु – वर्षा ॠतु
– मास – शुद्ध श्रावण
– पक्ष – शुक्ल पक्ष
– तिथि – चतुर्थी – 12:23 से 9:58 मिनट तक
– नक्षत्र – हस्त
– योग – सिद्ध
– राहुकाल – शाम 5:15 बजे से 6:52 तक
– सूर्योदय – सुबह 5 बजकर 53 मिनट पर सूर्योदय होगा
– सूर्यास्त– शाम 6 बजकर 56 मिनट पर सूर्यास्त होगा
– दिशाशूल– पश्चिम दिशा में
- विनायक चतुर्थी – विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी की पूजा का विशेष महत्व है। गणेश जी की पूजा सुख, शांति और धन प्राप्ति के लिए की जाती है। भविष्य पुराण में भी कहा गया है कि विनायक चतुर्थी का व्रत करने से हर तरह के कष्ट दूर होते हैं और धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष, विद्या, धन तथा आरोग्य की प्राप्ति होती है।
- विशेष– सावन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। इस तिथि पर हस्त नक्षत्र और साध्य योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो रविवार के दिन का अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:58 से 12:50 मिनट तक रहेगा।
रविवार विशेष :
- रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है ।
- रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।
- रविवार के दिन कांसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।
- रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है।
- रविवार को आंवले का सेवन नहीं करना चाहिए।
- स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए, इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।
- रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।
- रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना वर्जित है ।
आज का राशिफल :

ग्रहों की चाल के मुताबिक रविवार का दिन मेष राशि वाले कल अपने व्यापार के साथ-साथ कोई नया कार्य कर सकते है। जिसमें भी लाभ प्राप्त होगा। सिंह राशि के लिए कल का दिन अच्छा रहेगा। आपकी सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा। आपको किसी भी प्रकार का कोई शारीरिक कष्ट नहीं होगा। मेष से मीन राशि तक के लिए रविवार का दिन बेहतर रहेगा।
मेष राशि :

जातकों के लिए रविवार का दिन ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपनी उर्जा को सही कामों में लगाए, नहीं तो समस्या हो सकती हैं और आपका मन किसी काम की ओर अग्रसर रहेगा। आप यदि किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग में लगे थे, तो उसमें आप अपने माता पिता को अवश्य लेकर जाए। परिवार में किसी बात को लेकर यदि खटपट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है, इसलिए किसी को उधार बहुत ही सोच विचार कर दें।
यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो उसमें अभी आपको कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके दिए गए कार्यों की सराहना होगी और उन पर अमल भी किया जाएगा। जिससे आपको खुशी होगी और आपकी तरक्की भी हो सकती है, लेकिन आपके कुछ साथी आपके शत्रु बन सकते हैं, जो आपकी कोई चुगली लगा सकते हैं।
वृष राशि :

जातकों के लिए रविवार का दिन नुकसानदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में किसी विरोध के कारण आपको कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है, लेकिन आप अपने किसी मित्र अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। यदि आपने पहले किसी से धन उधार लिया था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने में सफल रहेंगे, जो लोग शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो उन्हें अभी कुछ नहीं रुकना बेहतर रहेगा, नहीं तो उनके धन के डूबने की संभावना अधिक है।
आपकी प्रतिभा और निखर कर आएगी, तभी आपको लाभ प्राप्त हो सकता है, लेकिन आप अपने जरूर कामों में ढील देने से बचे, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है, लेकिन धर्म-कर्म के कार्य में भी आपकी खूब रुचि रहेगी।
मिथुन राशि :

जातकों के लिए रविवार का दिन किसी संपत्ति संबंधित विवाद में समस्या लेकर आ सकता है, इसलिए आप किसी योजना में धन लगाने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से साल मशवरा अवश्य करे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों की कल कोई चुगली लगा सकते है, जिससे वह किसी वाद विवाद में पड सकते हैं। आप किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें और परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे, जिससे आपको खुशी होगी। रक्त संबन्धी रिश्ते में सुधार आएगा और प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा।
किसी नए काम की शुरुआत करना भी आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अपनों के साथ कल कुछ समय व्यतीत करेंगे। जिससे आपको अपने मन में चल रही उलझने से भी छुटकारा मिलेगा, लेकिन घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है।
कर्क राशि :

जातकों के लिए रविवार का दिन कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। व्यवसाय में आप किसी पुरानी योजना की फिर से शुरुआत कर सकते हैं और आप अपनी डिसीजन मेकिंग के लिए जाने जाएंगे, लेकिन किसी विपरीत परिस्थिति में भी आप उसे बनाए रखें। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे, दोस्तों के साथ आप घुमाने फिरने जा सकते हैं, लेकिन जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, उनमें किसी बाहरी व्यक्ति के कारण तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
आप किसी बड़े काम की शुरुआत करने के लिए सोच विचार कर सकते हैं और आप अपने घर से किसी नए वाहन को भी लेकर आ सकते हैं। संतान से किसी किए हुए वादे को आप पूरा करेंगे, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। आप दिन का कुछ समय अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, लेकिन आपका कोई पुराना लेनदेन यदि आपको परेशान कर रहा था, तो वह भी आप आसानी से चुकता कर पाएंगे।
सिंह राशि :

जातकों के लिए रविवार का दिन प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा और आपके मान सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आप बहुत ही तोलमोलकर बोले, नहीं तो वह आपका जीवनसाथी से कोई वाद विवाद भी खड़ा करा सकती है। कार्य क्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम सौंपा जा सकता है, जिसे आपको समय रहते पूरा करना होगा और भाई व बहनों से यदि रिश्तो में कोई दूरी आ गई थी, तो वह भी कल दूर होगी। आपको किसी मित्र के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है।
पिताजी को यदि कोई रोग सता रहा था, तो कल उनके कष्टो में वृद्धि हो सकती है। आपको कार्य क्षेत्र में अपने विरोधियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है, नहीं तो समस्या हो सकती है। छोटे बच्चे के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, जिससे यदि आपको कुछ मानसिक तनाव चल रहा था, तो वह भी कल दूर होगा, लेकिन आप अपने व्यवहार में संयम बनाए रखें, नहीं तो परिवार के सदस्यों को आपके कठोर व्यवहार के कारण समस्या हो सकती है।
कन्या राशि :

जातकों के लिए रविवार का दिन मिलाजुला रहने वाला है। रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को भी कुछ और परेशान होना होगा, उसके बाद ही राहत मिलती दिख रही है। आप अपने घर को रेनोवेट कराने पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। कार्य क्षेत्र में आपका कुछ विरोधी आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं। पिताजी को कोई समस्या हो सकती है, जिसमें आप डाक्टरी परामर्श अवश्य लें।
आपने यदि कार्य क्षेत्र में छुटपुट योजनाओं पर ध्यान नहीं दिया था, तो वह आपके लिए बाद में धन की कमी कर सकते हैं। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। आप कुछ धन भविष्य के लिए भी निवेश करने पर सोच विचार कर सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस करना होगा और तभी उन्हें किसी परीक्षा में जीत हासिल होती दिख रही है। आपको अपने किसी परिजन की सेहत की चिंता सफर सकती है।
तुला राशि :

जातकों के लिए रविवार का दिन स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपको यदि कोई लोग लंबे समय से सता रहा था, तो उसमें आपको राहत मिल सकती है और परिवार किसी सदस्य के साथ आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा, जिससे आप काफी मुश्किलों से आसानी से बाहर निकाल सकते हैं। आपको अपनी सोच में सकारात्मक बनाए रखनी होगी, नहीं तो आपका कोई नुकसान हो सकता है। परिवार में लोगों से आप कोई भी बात बहुत ही सोच विचार कर करें, नहीं तो आपको किसी सदस्य से खरी खोटी सुनने को मिल सकती है। बिजनेस कर रहे लोग यदि किसी योजना में धन लगाने के लिए सोच विचार कर रहे थे, अभी कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा और आपका कोई मित्र आपके घर दावत कर सकता है। जिसमें आप अच्छा खासा ध्यान खर्च करेंगे, लेकिन आप इसके साथ-साथ कुछ धन भविष्य के लिए भी संचय करने पर विचार विमर्श अवश्य करें। माता-पिता के आशीर्वाद से आप जीवनसाथी को किसी छोटे मोटे काम की शुरुआत करा सकते हैं।
वृश्चिक राशि :

जातकों को काम के सिलसिले में किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। आप परिवार के सदस्यों के बीच चल रहे आपसी लाई झगड़े के कारण तनावमय रहेंगे। कार्य क्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम सौंपा जा सकता है, जिसमें आप ढील देने से बचें। आपका कोई लेनदेन से संबंधित मामला यदि आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो उसमें कल आपको राहत मिल सकते हैं।
परिवार के लोगों के साथ मधुरता बनी रहेगी और आपका किसी नई संपत्ति को खरीदने का सपना पूरा होगा और आप छोटे बच्चों के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। आपको कार्य क्षेत्र में किसी के कही सुनी बातों में आने से बचना होगा, नहीं तो कोई बेवजह का वाद विवाद पनप सकता है और इससे आपकी छवि भी खराब होगी।
धनु राशि :

जातकों के लिए रविवार का दिन सुझबूझ दिखाकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा और आपको किसी विशेष व्यक्ति से मिलने जुलने का मौका मिलेगा, लेकिन आप किसी अजनबी से बिजनेस की किसी योजना को लेकर बातचीत कर सकते हैं। साथियों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आप अपने माता-पिता को कल कहीं धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।
आपका कोई पुराना परिजन आपसे पुराने गिले-शिकवे दूर करने आ सकता है, लेकिन संतान की जिद में आकर कोई गलत डिसीजन ले सकते हैं। समस्याओं को लेकर लंबे समय से परेशान थे, तो उनसे आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और उन्हें किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। जीवनसाथी की कोई बात आपको बुरी लग सकती है। नवविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है।
मकर राशि :

जातकों को थोड़ा संभल कर चलना होगा और किसी को पार्टनरशिप पार्टनर से ना करें नहीं तो बदन को कोई नुकसान करा सकता है और आपकी प्रॉपर्टी संबंधित लटक सकती है, यदि आप किसी की यात्रा पर जाने के लिए सोच विचार कर रहे थे, तो उसमें आपको वहां बहुत ही सावधानी से चलना होगा, नहीं तो कारण आपका धर्म खर्च बढ़ सकता है। संतान कल आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। जिसे आपको पूरी अवश्य करना होगा आप किसी नई योजना में ध्यान लगाने से बच्चे परिवार में रविवार को किसी सदस्य को बहुत-बहुत नौकरी मिलने के कारण उन्हें जाना पड़ सकता है, यदि कोई बाधा आ रही थी, तो उसके लिए रविवार को अपने किसी परिजन से बातचीत कर सकते हैं। आपको संतान की संगति केवल विशेष ध्यान देना होगा नहीं तो वह किसी गलत संगति की ओर आकर्षण हो सकते हैं।
कुम्भ राशि :

जातकों को रविवार को अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा और यदि आपको लंबे समय से कोई रोग सता रहा था, तो आपको उसमें ढील देने से बचना होगा और डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। परिवार में यदि किसी सदस्य के कैरियर को लेकर कोई फैसला लेना पड़े, तो उसमें आप अपनी राय बहुत ही सोच समझ कर दे, नहीं तो कोई बात बिगड़ सकती है और आपका परिवार के सदस्यों से कोई भी वाद विवाद पनप सकता है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। व्यापार में यदि किसी डील को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो उसमें भी आपको कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपके कुछ मित्र आपके बनते कामों में विध्न डालने की कोशिश करेंगे और किसी कानूनी मामले में जीत मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और आप किसी सरकारी स्कीम में अधिक धन ना लगाएं।
मीन राशि :

जातकों के लिए रविवार का दिन स्वास्थ्य के लिहाज से थोड़ा कमजोर रहेगा और जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हे ऐसी विशेष पद की प्राप्ति हो सकती है, जिसकी प्रतिक्षा आप लंबे समय से कर रहे थे और आप कार्य क्षेत्र में किसी से कोई जरूरी जानकारी लीक ना करें। आपको किसी मित्र की मदद से आपको अच्छा लाभ मिल सकता है।
यदि आप किसी नये वाहन की खरीददारी के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे थे, तो कल आपके वह प्रयास सफल होंगे और शिक्षा में यदि आपको कुछ समस्याएं लंबे समय से घेरे हुए थी, तो उन समस्याओं से आपको निकलने की पूरी कोशिश करनी होगी। जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करते हैं, उनके कार्यों की सराहना होगी और उन्हें उनके अच्छे कार्य से जाना जाएगा और उन्हें एक नई पहचान मिलेगी, लेकिन आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है।
(पं. देवनारायण उपाध्याय, वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य, पानीपत)