शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को लेकर समय से सुर्खियां तेज हैं। ऐसे में अब मेकर्स की तरफ से तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसमें शाहिद और कृति के बीच बेहतरीन रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है। आइए एक फिल्म के इस ट्रेलर पर डालते हैं। काफी समय से शाहिद कपूर और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म को लेकर खबरों का बाजार काफी गर्म है। हाल ही में इन दोनों की आने वाली फिल्म का टाइटल ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ रिवील किया गया है।
इतना नहीं फिल्म से पहला गाना भी सामने आ चुका है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। ऐसे में फैंस की इस एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए मेकर्स की तरफ से ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

शाहीद ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया कैप्शन
ट्रेलर को शाहिद ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ साझा किया, “साल की सबसे बड़ी पारिवारिक मनोरंजक फिल्म का अनुभव करने के लिए तैयार हो जाइए! ट्रेलर अभी जारी! #TeriBaatonMeinAisaUljhJiya इस वैलेंटाइन वीक, 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में।”
बुधवार को मेकर्स की तरफ से ये घोषणा की गई थी कि 18 जनवरी को ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। तयसमयानुसार ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का लेटेस्ट ट्रेलर सामने आ गया है। मैडॉक फिल्म ने शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर को अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है।
ये है फिल्म की कहानी

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ट्रेलर की शुरुआत मुख्य अभिनेता शाहिद कपूर और कृति सेनन के एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट करते हुए होती है। जब तक शाहिद कृति को अपने बड़े परिवार से नहीं मिलवाता तब तक सब कुछ ठीक लगता है और तभी मजा शुरू होता है, लेकिन बाद में अभिनेता को एहसास होता है कि उन्हें एक रोबोट से प्यार हो गया है। तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में कृति सेनन एक रोबोट का किरदार निभा रही हैं। शाहिद की चाची डिंपल कपाड़िया उन्हें सेनन के बारे में बताती है। फिल्म एक दिलचस्प लेकिन नामुमकिन सी प्रेम कहानी लगती है।
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के इस ट्रेलर को देखने ये साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि ये मूवी रोमांस और कॉमेडी से भरपूर होने वाली है। लेकिन इसमें एक बड़ा ट्विस्ट है, जो कृति का रोबोट होने से जुड़ा है। 2 मिनट 57 सेकेंड का ये ट्रेलर इतनी ज्यादा शानदार है, जिसे देखकर आपको वाकई मजा आने वाला है। शाहिद और कृति के बीच बेहतरीन रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है, जो दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए कारगार साबित होगी। इन दोनों फिल्म कलाकारों के अलावा ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के इस लेटेस्ट ट्रेलर में धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया की झलक देखने को मिल रही है।
जानिए कब रिलीज होगी शाहिद और कृति ये फिल्म

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस इस फिल्म की रिलीज के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक नजर डाली जाए शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म की रिलीज डेट की तरफ तो 9 फरवरी 2024 ये मूवी बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। आपको बता दें कि इस फिल्म में कृति-शाहिद के अलावा बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया और धर्मेंद्र अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ अमित जोशी और आराधना साह द्वारा लिखित और निर्देशित थी। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर ने किया है। यह फिल्म 9 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।