Karnal Antyodaya Conference

केंद्रीय मंत्री Amit Shah 2 नवंबर को Karnal अंत्योदय सम्मेलन में होंगे शामिल, योजनाओं के लाभार्थियों का करेंगे सम्मान

करनाल देश बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 2 नवंबर को हरियाणा आएंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से 2 नवंबर को करनाल में अंत्योदय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के दौरे के तहत 2 नवंबर को करनाल जिले में पहुचेंगे। वह करनाल में आयोजित होने वाले अंत्योदय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन में आयुष्मान भारत, पेंशन स्कीम व अन्य सुविधाओं से जुड़े लाभार्थियों को बुलाया जाएगा। उन्होंने

एसवाईएल मुद्दे पर सवाल का वा जवाब देते हुए कहा कि एसवाईएल का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट सही दिशा में अपने फैसले दे रहा है। कोर्ट ने साफ कर दिया है कि हम पानी के बारे में कुछ कह ही नहीं रहे हैं। पानी के लिए तो ट्रिब्यूनल बनते हैं, जो फैसला करते हैं कि कितना पानी किसे मिलेगा। ऐसे में पहले नहर बनना जरूरी है। इस विषय पर राजनीति से ऊपर उठना चाहिए।

Whatsapp Channel Join

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पराली जलाने के विषय पर हमने किसानों को जागरूक किया है। लगातार कृषि व अन्य विभाग अपना कार्य कर रहे हैं। पराली में आग लगाने के न्यूनतम केस आ रहे हैं। फोन पर धमकी देने के सवाल पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी अपराधी ऐसा करते हैं, उनके खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा जो विदेश से बैठकर धमकी भरी फोन कॉल कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी संबंधित विभाग कार्रवाई कर रहा है।

मनोहर लाल ने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एंटी क्रप्शन ब्यूरो पूरी तत्परता से काम कर रहा है। इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करना पाप है, ऐसा करके हम समाज के साथ भूमिका नहीं निभाते, बल्कि अन्याय करते हैं। भ्रष्टाचार कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। एंटी क्रप्शन ब्यूरो इसी तरह अपना काम करता रहेगा।