भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को टी-20 विश्वकप की टीम से बाहर होने की संभावना है। सूत्रों के हवाले से नेशनल सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट ने इस फैसले का समर्थन किया है।
बता दें कि 35 वर्षीय भारतीय क्रिकेटर के लिए वर्तमान में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का यह सीजन आखिरी मौका हो सकता है। अगर वह इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें टीम में बनाए रखने का विचार किया जा सकता है। कोहली पिछले 2 महीने से क्रिकेट ब्रेक पर हैं और वे लंदन में हैं, जहां उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है। विराट कोहली की आईपीएल में वापसी की संभावना है। साथ ही विराट और अनुष्का ने अपने बेटे के जन्म की जानकारी सांझा की थी।
विराट कोहली ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बनाया था। उन्होंने सीरीज से पहले ही निजी कारणों का हवाला देकर नेशनल ड्यूटी से छुट्टी ली थी। विराट कोहली का अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच 17 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया था। कोहली को दो हफ्ते पहले उनकी बेटी वामिका के साथ लंदन में देखा गया था।
2013 से भारत टीम ने नहीं जीती आईसीसी ट्रॉफी
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान टी-20 विश्वकप में रोहित शर्मा को कप्तान बनाने का ऐलान किया था। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में हम विराट कोहली की भूमिका पर विचार करेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम ने 2013 से किसी भी आईसीसी ट्रॉफी को नहीं जीता है। टीम ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। उस समय भारतीय टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने की थी।