Vinesh Phogat won gold

Golden Girl की स्वर्णिम वापसी : Vinesh Phogat ने नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, Sakshi Malik ने पहनाया मेडल, Dangal Girl ने भी किया कमेंट

खेल देश फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा की शान

देश की शीर्ष महिला पहलवान विनेश फोगाट ने मैट पर धमाकेदार वापसी की है। एशियन गेम्स की चैंपियन विनेश फोगाट ने भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) की तदर्थ समिति द्वारा आयोजित सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में 55 किग्रा भार में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। विनेश ने अपने अनुभव से मध्यप्रदेश की ज्योति को 4-0 से मात देकर जीत हासिल की है।

रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) का प्रतिनिधित्व कर रही 29 वर्षीय विनेश फोगाट ने वर्ष 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में 50 किग्रा का स्वर्ण पदक जीता था। जबकि वर्ष 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 53 किग्रा वजन वर्ग में खिताब जीता था। इसी के साथ ही हरियाणा ने जयपुर में आयोजित सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में 189 अंक से खिताब जीता। पहलवान विनेश फोगाट ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। विनेश फोगाट रेलवे की तरफ से खेल रही थी। इनके अलावा हरियाणा की निर्मला, अंशु, ज्योति ने गोल्ड मेडल जीता है। वहीं ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल पहनाया है। साक्षी मलिक ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

विनेश 12

उधर विनेश फोगाट की जीत पर दंगल गर्ल गीता फोगाट ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है कि बहन विनेश फोगाट ने सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता, बहन को बहुत -बहुत बधाई हो। उन्होंने लिखा कि आप बहनें पिछले एक साल से न्याय की लड़ाई लड़ रही हैं। उसके बाद 6 महीने पहले घुटने का ऑपरेशन होना, इन सबके बावजूद आपने दोबारा रेसलिंग मैट पर इतनी शानदार वापसी करके ट्रायल- ट्रायल करने वालों को करारा जवाब दिया है। आपकी हिम्मत और जज्बे को सलाम है।

Whatsapp Channel Join

विनेश 13

वहीं बजरंग पूनिया ने भी जीत पर बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि क्या लिखूं कुछ समझ नहीं आ रहा। आप लोग ही बता दीजिए।

विनेश 15

वहीं एक अन्य मुकाबले में वर्ष 2021 विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता हरियाणा की अंशु मलिक ने 2020 एशियाई चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता सरिता मोर (रेलवे) को 59 किग्रा भार वर्ग में 8-3 से पराजित किया। आरएसपीबी 187 अंक से दूसरे स्थान पर, जबकि पुडुचेरी 81 अंक से तीसरे स्थान पर रही। पुरुषों के ग्रीको रोमन वर्ग में आरएसपीबी 208 अंक से समग्र विजेता रहा। जिसके बाद सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (127 अंक) दूसरे और महाराष्ट्र (113 अंक) तीसरे स्थान पर रहा। बताया जा रहा है कि सोमवार को पुरुष वर्ग की फ्रीस्टाइल स्पर्धा होंगी।

विनेश 11