BJP MP Pratap Sarangi

Rahul Gandhi ने धक्का मारा, इसलिए मुझे चोट लगी -BJP सांसद Pratap Sarangi

देश बड़ी ख़बर राजनीति

ओडिशा के बालासोर से भाजपा सांसद Pratap Sarangi बुधवार को संसद की सीढ़ियों पर गिरकर घायल हो गए। उनके सिर पर चोट आई, जिसके बाद उन्हें तुरंत व्हीलचेयर पर बैठाकर इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया कि यह हादसा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की धक्कामुक्की के कारण हुआ। उन्होंने कहा, “राहुल ने किसी सांसद को धक्का दिया, जो मुझ पर गिर गया, जिससे मुझे चोट लगी।”

वहीं, राहुल गांधी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा सांसदों ने उन्हें धमकाया और संसद के मेन गेट (मकर द्वार) पर जमा होकर उनके अंदर जाने में बाधा उत्पन्न की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ धक्कामुक्की की। इसके बाद संसद का माहौल गरमा गया। विवाद बढ़ने के कारण राज्यसभा और लोकसभा दोनों को दोपहर 2 बजे तक स्थगित करना पड़ा।

भाजपा सांसद पीयूष गोयल, प्रहलाद जोशी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान घायल सांसद सारंगी का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे। इस घटनाक्रम के बाद संसद परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इस हादसे ने संसद के भीतर और बाहर राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, जिससे सदन का कामकाज ठप हो गया।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें