विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर सभी खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। नीरज चोपड़ा इससे पहले पेरिस ओलंपिक्स 2024 के लिए क्वालिफाई कर चुके है। नीरज के गोल्ड मेडल जीतने की खुशी में जहां देशभर में जश्न का माहौल रहा, वहीं पानीपत मतलौडा क्षेत्र के गांव खंडरा में परिजनों सहित ग्रामीणों ने जमकर खुशी मनाई। इस दौरान एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए ढोल पर जमकर नाचते हुए नजर आए।
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए नीरज चोपड़ा ने कहा कि गोल्ड मेडल लाना जरूरी था और आज यह हमारे पास है। यह मेडल देश के लिए है। सभी बोलते थे कि गोल्ड मेडल ही बचा है। साथ ही उन्होंने 90 मीटर थ्रो का लक्ष्य रखा था। मैं सोच रहा था कि आज हो जाएगा, लेकिन किसी कारणवश वह लक्ष्य पूरा नहीं कर पाए। कोई बात नहीं आगे मौके बहुत हैं, जल्द ही 90 मीटर थ्रो के लक्ष्य को भी पूरा कर लिया जाएगा। अगले मुकाबलों में ज्यादा जोर लगाया जाएगा।
बता दे कि भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर जेवलिन थ्रो में इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप को 40 साल के इतिहास में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। जिन्होंने पुरूषों की जेवलिन थ्रो में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ यह उपलब्धि हासिल की है। नीरज चोपड़ा के अलावा भारत के किशोर जेना इस प्रतियोगिता में पांचवें स्थान और डीपी मनु 84.14 मीटर के थ्रो के साथ छठे स्थान पर रहे हैं। गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने फाइनल में प्रवेश कर पेरिस ओलंपिक्स 2024 के लिए पहले ही क्वालिफाई कर लिया है।
नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास रहा फाउल
नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास फाउल रहा। जिसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने 86.32 मीटर, 84.64 मीटर , 87.73 मीटर और 83.98 मीटर के थ्रो फेंके। वहीं दूसरे नंबर पर रहे पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर के सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता। चेक गणराज्य के याकूब वालेश ने 86.67 मीटर के साथ ब्रोंज मेडल जीता है। विश्व चैम्पियनशिप में यह पहली बार हुआ है कि शीर्ष आठ में तीन भारतीय रहे हैं। वहीं नीरज चोपड़ा के नाम खेल के सारे खिताब हो गए हैं।

दूसरे भारतीय बने
बता दें कि नीरज चोपड़ा के बाद अभिनव बिंद्र दूसरे भारतीय बन गए हैं। जिन्होंने एक ही समय पर ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप जीता है। अभिनव बिंद्रा ने 23 वर्ष की उम्र में विश्व चैम्पियनशिप और 25 वर्ष की उम्र में ओलंपिक स्वर्ण जीता था। इसके अलावा लॉन्ग जंप में अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में पेरिस विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक्स (2021), एशियाई खेल (2018), राष्ट्रमंडल खेल (2018) स्वर्ण के अलावा चार डायमंड लीग खिताब और पिछले साल डायमंड लीग चैम्पियन ट्रॉफी जीती है।
पीएम मोदी, सीएम मनोहर लाल और पाक खिलाड़ी ने भी दी नीरज चोपड़ा को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा कि वह प्रतिभाशाली और उत्कृष्टता का उदाहरण देते हैं। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है, बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत के चमकते सितारे नीरज चोपड़ा को मेरी हार्दिक बधाई। जिन्होंने विश्व एथलीट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर पहले भारतीय एथलीट बनकर एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। 88.17 मीटर के शानदार भाला फेंक के साथ रिकॉर्ड तोड़ दिया। हम सभी को नीरज चोपड़ा पर गर्व है।
वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम ने भी भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। इसके अलावा विधायकों, मंत्रियों, आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की ओर से बधाई का दौर जारी है। उधर उनकी इस जीत से हरियाणा के जिला पानीपत के गांव खंडरा में देर रात से खुशी का माहौल है। नीरज के परिजनों ने गांव में लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। परिवार वालों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर नीरज की जीत पर खुशी का जश्न मनाया।
पिछली बार एंडरसन पीटर्स ने था हराया
नीरज चोपड़ा ने पिछली बार विश्व चैम्पियनशिप में चोपड़ा को ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने हराया था, उस समय चोपड़ा ने 88.13 मीटर के साथ रजत पदक जीता था। नीरज चोपड़ा के अलावा भारत की पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम फाइनल में पांचवें स्थान पर रही। भारत के मोहम्मद अनस याहिया, अमोज जैकब, मोहम्मद अजमल वारियाथोडी और राजेश रमेश की चौकड़ी ने फाइनल में दो मिनट 59.92 सेकंड का समय निकाला।

Paris Olympic के क्वालीफाई के लिए 88.77 मीटर भाला फेंक किया था सीजन का बेस्ट थ्रो
टोकियो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने स्वीडन के बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। हरियाणा ही नहीं, भारत के भी Javelin Boy स्टार ने अपने पहले ही प्रयास में 88.77 मीटर दूर भाला फेंक फाइनल में जगह बना ली थी। बता दें कि पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने के लिए कम से कम 85.50 मीटर की दूरी हासिल करना जरूरी था और नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 88.77 मीटर दूर भाला फेंककर लक्ष्य को हासिल कर लिया। अब वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में शनिवार को नीरज चोपड़ा ने देश के लिए गोल्ड जीतकर नाम रोशन कर दिया है।

25 साल के नीरज चोपड़ा डायमंड लीग के भी चैंपियन
ओलिंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के अलावा 25 साल के नीरज चोपड़ा डायमंड लीग चैंपियन हैं। हंगरी के बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज ने क्वालीफाइंग राउंड के अपने पहले प्रयास में ही 88.77 मीटर थ्रो कर उनके सीजन का बेस्ट थ्रो किया था। नीरज चोपड़ा पहले चोट से वापसी करने के बाद लुसानरे डायमंड लीग में लय में नहीं दिख रहे थे, लेकिन उन्होंने पहले बेस्ट थ्रो और अब गोल्ड मेडल जीतकर सभी की खुशियों में चार चांद लगा दिए हैं। उनके गोल्ड जीतने पर उनके प्रशंसकों सहित देशभर में खुशी का माहौल है।
चैम्पियनशिप में अब तक भारत की झोली में थे दो मेडल
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की शुरुआत 1983 से हुई। जिसमें भारत ने अब तक केवल दो पदक जीते थे। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अंजू बॉबी जॉर्ज पेरिस 2003 में महिलाओं की लॉन्ग जंप में कांस्य पदक के साथ जीतने वाली पहली भारतीय बनीं थीं। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की नजर भी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर थी। पिछले साल नीरज को इस टूर्नामेंट में सिल्वर मैडल से संतोष करना पड़ा था। इस बार फाइनल मुकाबला उन्होंने गोल्ड जीत लिया है।