96th Oscar Awards बंट चुके है। इंडियन स्टैंडर्ड टाइम के मुताबिक ये अवॉर्ड शो 11 मार्च को सुबह 5 बजे से शुरु हुआ। इस साल सबसे ज्यादा 7 अवॉर्डस ओपनहाईमर ने जीते। इसमें बेस्ट पिक्टर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्टर के अवॉर्डस शामिल रहे। ऑस्कर कहा जाने वाला एकेडमी अवॉर्ड्स एक ऐसा फिल्म पुरस्कार समारोह है जो सिर्फ विजेताओं नहीं बल्कि कई वजहों से चर्चा में रहता है। थप्पड़ मारने वाला इंसिडेंट हो या फिर सेल्फी, ऑस्कर अवॉर्ड्स में कई अतरंगी चीजें लोगों का ध्यान खींचती हैं। 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स में भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
ऑस्कर 2024 में डब्लूडब्लूई के रेस्टलर और अभिनेता जॉन सीना ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। ऑस्कर अवॉर्डस के मंच पर जॉन सीना फिल्म पीके के आमिर खान की तरह बिना कपड़ो के नजर आए जो समारोह का सबसे बड़ा हाइलाइट रहा।
मिनिमल कपड़ों में पहुंचे जॉन सीना

दरअसल, जॉन सीना ने 2024 के ऑस्कर में कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए अवॉर्ड प्रेजेंट करने मिनिमल कपड़ों में पहुंचे। मंच पर आने से पहले जिमी किमेल ने एक पुराना इतिहास याद किया, जब अवॉर्ड प्रेजेंट करने के बीच एक न्यूड आदमी मंच पर दौड़ने लगता है। जिमी ऑडियंस से कहते हैं कि क्या उन्हें लगता है कि आज कोई ऐसा शख्स आएगा। वह सभी को पहले ही आगाह कर देते हैं कि कोई बिना कपड़ों के अवॉर्ड प्रेजेंट करने आने वाला है।

जॉन सीना बिना कपड़ों के मंच पर आने से डरते हैं। वह मंच के पीछे से जिमी को आवाज लगाते हैं। वह कहते हैं कि वह न्यूड होकर नहीं जा सकते हैं। जिमी उन्हें मनाते हैं। फिर जॉन सीना माने और खुद को बेस्ट कॉस्ट्यूम वाले लिफाफे से प्राइवेट पार्ट को ढका और विनर की अनाउंसमेंट करने मंच पर आए। जॉन सीना को इस तरह देख सभी लोग ढहाके मारकर हंसने लगा। आखिर में जॉन सीना को एक पर्दे से ढक दिया गया। उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
‘पुअर थिंग्स’ ने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन का ऑस्कर जीता

बता दें कि ‘पुअर थिंग्स’ ने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन का ऑस्कर जीता है हेयर और मेकअप, प्रोडक्शन डिजाइन और कॉस्ट्यूम के लिए लगातार दो जीत के साथ यह फिल्म उस रात की पहली मल्टीपल ऑस्कर विजेता बन गई है। तीन जीतों ने पहले ही योर्गोस लैंथिमोस की फिल्म के लिए इसे एक बड़ी रात बना दिया है और कई बड़े नामांकन आने वाले हैं, जिनमें उनके लिए बेस्ट निर्देशक और एम्मा स्टोन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार भी शामिल है।