Elvish Yadav Arrest

Elvish Yadav Arrest : रेव पार्टी में जहर तस्करी के मामले में Police का एक्शन, YouTuber एल्विश यादव गिरफ्तार, DCP नोएडा ने की पुष्टि, कोर्ट में किया जाएगा पेश

गुरुग्राम देश बड़ी ख़बर

Elvish Yadav Arrest : नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता Elvish Yadav को गिरफ्तार कर लिया है। उसे पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी। इसकी पुष्टि डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने की है। बताया जा रहा है कि रेव पार्टी में सांप के जहर की तस्करी के मामले में यह कार्रवाई की है। पुलिस ने उसे रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पिछले वर्ष नोएडा पुलिस ने सेक्टर-39 थाना में Elvish Yadav के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

गौरतलब है कि नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर Elvish Yadav को गिरफ्तार कर लिया है। रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई मामले में Elvish Yadav से पूछताछ चल रही है। इस दौरान नोएडा पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने Elvish Yadav के लिए पहले से सवाल तैयार किए थे। नोएडा पुलिस Elvish Yadav से गुप्त जगह पर पूछताछ कर रही है। यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता Elvish Yadav को गिरफ्तार करने की पुष्टि डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने की है।

एल्विश 5

उनका कहना है कि एल्विश को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि Elvish Yadav पर दिल्ली-एनसीआर की पार्टियों में मनोरंजन के लिए सांप का जहर सप्लाई कराने के आरोप में अन्य 5 लोगों सहित मुकदमा दर्ज किया गया था। इस संबंध में एक पशु कल्याण कार्यकर्ता की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई थी। पहले भी पुलिस ने मामले Elvish Yadav से पूछताछ की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

Whatsapp Channel Join

एल्विश 7

फिलहाल गत दिनों चर्चा में आया था एल्विश यादव, फिर हो गया था समझौता

यूट्यूबर Elvish Yadav फिलहाल गत दिनों भी चर्चा में आया था। हाल ही यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न के साथ मारपीट का मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहा। वायरल वीडियो में Elvish Yadav मैक्सटर्न के साथ मारपीट करते दिखा था। इसके बाद मामले में गुरुग्राम के सेक्टर-53 थाने में एल्विश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था। मैक्सटर्न ने Elvish Yadav पर जान से मारने की धमकी सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच समझौता हो गया था। सोशल मीडिया पर यूट्यूबर मैक्सटर्न के साथ एक फोटो शेयर किया गया। जिसमें एल्विश ने फोटो के कैप्शन में लिखा कि भाईचारा ऑन टॉप। इसके बाद दोनों की दुश्मनी दोस्ती में बदल गई थी।

एल्विश 4

नवंबर 2023 में दर्ज किया गया था मुकदमा

बताया जा रहा है कि पीपल फॉर एनिमल के सदस्य गौरव गुप्ता ने 2 नवंबर 2023 को सेक्टर-51 में एक स्टिंग किया था। मौके पर दिल्ली के पांच संपेरों को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा था। इनके कब्जे से 9 सांप बरामद हुए थे। इनमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमुही सांप और एक घोड़ा पछाड़ शामिल थे। एक डिब्बी में 20 एमएल स्नेक वेनम मिला था। पुलिस ने गौरव गुप्ता की शिकायत पर एल्विश यादव सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

इसके बाद बरामद किए गए सांप का वन विभाग से मेडिकल परीक्षण कराया गया। जिसमें सामने आया था कि सांपों की विषग्रंथि निकाली जा चुकी है। वहीं पीएफए के गौरव गुप्ता का आरोप था कि एल्विश यादव सांपों के साथ वीडियो भी शूट करवाता है। उधर इस पूरे मामले में एल्विश यादव ने खुद को निर्दोष बताया था। उसका कहना था कि इस मामले से उसका कोई लेना-देना नहीं है।

एल्विश 0

बात एल्विश यादव के वर्कफ्रंट की

उधर वर्कफ्रंट की बात करें तो एल्विश यादव ने सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 का विजेता बनकर इतिहास रचा था। यहां किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने बिग बॉस की ट्रॉफी जीती थी। शो से निकलने के बाद एल्विश कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आया। बता दें कि 15 मार्च को एल्विश और माहिरा शर्मा का एक नया गाना मेरे शहर में रिलीज हुआ है। जिसे यूट्यूब पर काफी सराहा जा रहा है।

एल्विश 3

एल्विश यादव की पार्टियों में कहां से आते थे सांप?

बताया जाता है कि पुलिस ने रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई मामले में कई आरोपियों को पकड़ा था। इन आरोपियों ने खुलासा किया था कि एल्विश यादव की पार्टियों में बदरपुर से सांप लाए जाते थे। वहीं आरोपी राहुल ने पुलिस को बताया है कि वह रेव पार्टी में सांप और जहर का इंतजाम करता था। पार्टी में जैसी डिमांड होती थी, उसी के आधार पर सपेरे से लेकर ट्रेनर और बाकी चीजें उपलब्ध करवाई जाती थी। जिसे वह दिल्ली के बदरपुर के पास के एक गांव से लाता था, जो सपेरों का गढ़ माना जाता है।

एल्विश 1

राहुल के घर से मिली लाल डायरी से हुए थे कई खुलासे

साथ ही इस मामले में हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया का भी नाम सामने आया था। मामले में आरोपी राहुल के घर से एक लाल डायरी बरामद हुई थी, जिसमें संपेरों के नंबर, बुकिंग और पार्टी में शामिल लोगों के नाम का ब्यौरा शामिल थे। वहीं डायरी में एलविश और फजलपुरिया के बीच मुलाकात का भी जिक्र किया गया था। इसके अलावा डायरी में एल्विश यादव के नोएडा की फिल्म सिटी और छतरपुर के फार्म हाउस पार्टी का भी ब्यौरा किया गया था। साथ ही डायरी में बॉलीवुड, यूट्यूबर के लिए रेव पार्टी में पहुंचाए गए सांप, वेनम, सपेरे, ट्रेनर का हिसाब था। जिसके हर पेज पर पार्टी का दिन, आयोजक का नाम, लोकेशन, समय और पेमेंट का हिसाब-किताब लिखा था।

एल्विश