J&K Election 2024

J&K Election 2024: अंतिम चरण की वोटिंग शुरू, 40 सीटों पर हो रहा मतदान, 5 बजे तक 65% वोटिंग

जम्मू कश्मीर बड़ी ख़बर राजनीति विधानसभा चुनाव

J&K Election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग मंगलवार सुबह 7 बजे से शुरू हुई। इस चरण में 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। 5 बजे तक 65.48% वोटिंग हुई।

सबसे ज्यादा उधमपुर में 72.91% वोटिंग हुई। सबसे कम बारामूला में 55.73% मतदान हुआ। शाम 6 बजे तक चलने वाली वोटिंग में 39.18 लाख वोटर्स शामिल होंगे।

तीसरे चरण की 40 सीटों में से 24 सीटें जम्मू डिवीजन की और 16 सीटें कश्मीर घाटी की हैं। इस चरण में कुल 415 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 387 पुरुष और 28 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। 169 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि 67 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

प्रमुख उम्मीदवार और राजनीतिक समीकरण

इस चरण में कई महत्वपूर्ण उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें अफजल गुरु के बड़े भाई एजाज अहमद गुरु भी शामिल हैं, जो सोपोर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हैं। लंगेट सीट से अवामी इत्तेहाद पार्टी के अध्यक्ष इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि पूर्व उप मुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग बारामूला से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं।

भाजपा के नगरोटा से प्रत्याशी देवेंद्र सिंह राणा की सबसे ज्यादा 126 करोड़ की संपत्ति है। गृह मंत्री अमित शाह ने इस चरण में जनता से अपील की कि वे एक ऐसी सरकार चुनें जो अलगाववाद और परिवारवाद से दूर रहे।

पहले दो चरणों की वोटिंग के आंकड़े

18 सितंबर को पहले चरण में 24 विधानसभा सीटों पर 61.38% वोटिंग हुई थी, जबकि 25 सितंबर को दूसरे चरण में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर 57.31% मतदान हुआ था।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *