long nails

Long Nails : प्रेगनेंट महिलाओं को क्यों नहीं बढ़ने चाहिए नाखून, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह?

Lifestyle Health

Long Nails : हर महिला चाहती है कि उनके हाथों की खूबसूरती बढ़े। इसके लिए वे अपने हाथों के नाखून बढ़ाती हैं क्योंकि लंबे नाखून दिखने में अट्रैक्टिव और सुंदर लगते हैं। अपने हाथों को सुंदर दिखाने के लिए कई बार तो महिलाएं नेल एक्सटेंशन भी करवाती है और कई-कई हजार रूपए खर्च कर देती हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि लंबे नाखून 32 से ज्यादा बैक्टीरिया और 28 से अधिक फंगस की प्रजातियों का घर हो सकते हैं। अगर आपको बड़े नाखून रखने का शौक है, तो इसके लिए साफ-सफाई का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अगर आप बड़े नाखून रखते हैं और साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखते तो आपको सेहत से सम्बंधित कई तरह के नुकसान हो सकते हैं।

लंबे नाखूनों से कमजोर होती है इम्यूनिटी

Whatsapp Channel Join

बता दें कि लंबे नाखून तेजी से बैड बैक्टीरियां फैलाते हैं। जब भी आप गंदगी भरे नाखूनों से खाना बनाते और खाते हैं, तो ये बैक्टीरिया आपके पेट में पहुंच जाते हैं और बैड बैक्टीरिया फैलाते हैं। जिसकी वजह से दस्त, उल्टी और पेट दर्द आदि समस्याएं हो सकती हैं।

अगर आप बार-बार बीमार पड़ते है तो इसका कारण लंबे नाखून भी हो सकते हैं। दरअसल, लंबे नाखूनों में खतरनाक बीमारी फैलाने वाले बैक्टीरिया और जम्स पनपते रहते हैं। ये जम्स हमारे शरीर के अंदर जाकर बार-बार इंफेक्शन पैदा कर सकते हैं। जिसकी वजह से शरीर की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है।

जानिए क्या है पिनवॉर्म इंफेक्शन

लंबे नाखूनों से आपकी स्किन को भी नुकसान पहुंच सकता है क्योंकि जब भी आपको इचिंग होती है तो आप खुजली करते है। जिसके कारण आपकी स्किन पर स्क्रैच पड़ सकते है इतना ही नहीं, कई बार तो आपको जलन भी शुरू हो जाती है।

लंबे नाखूनों के कारण पिनवॉर्म इंफेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है। दरअसल, पिनवॉर्म सफेद और पतले रंग के कीड़े होते हैं, जो गंदे नाखूनों के जरिए आपके पेट तक पहुंच जाते हैं। अगर समय पर इसका इलाज नहीं किया जाए, तो इससे यूरिन इंफेक्शन होने का खतरा भी बढ़ जाता है।

लंबे नाखून से हो सकता है आपके बच्चों को इंफेक्शन

अगर आप प्रेगनेंट हैं, तो अपने नाखूनों को छोटा ही रखें। दरअसल, लंबे नाखूनों में जमी गंदगी की वजह से इंफेक्शन हो सकता है, जिससे आपकी और शिशु की सेहत को नुकसान पहुंच सकता है या आपके घर में छोटे बच्चे हैं, तो बिल्कुल भी बड़े नाखून नहीं रखने चाहिए।

क्योंकि बच्चों की त्वचा बहुत कोमल होती है। छोटे बच्चों की त्वचा पर अगर थोड़ा-सा भी नाखून लग जाए, तो निशान होने के साथ-साथ खून भी निकलने लगता है। अपने साथ-साथ बच्चों के भी नाखून छोटे रखने चाहिए और समय-समय पर नाखून काटने चाहिए।

अन्य खबरें