- सीआरपीएफ जवान मुनीर अहमद को पाकिस्तानी महिला से शादी छिपाने पर सेवा से बर्खास्त किया गया
- बिना वीजा वैधता के महिला को शरण देने और सुरक्षा नियमों की अनदेखी को गंभीर माना गया
- शादी का खुलासा पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठाए गए कूटनीतिक कदमों के दौरान हुआ
CRPF soldier Pakistani marriage: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के माहौल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने अपने एक जवान मुनीर अहमद को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। उस पर आरोप है कि उसने पाकिस्तानी महिला से अपनी शादी की जानकारी छिपाई और बिना वीजा वैधता के उसे भारत में शरण दी। इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा माना गया है। जवान की तैनाती सीआरपीएफ की 41वीं बटालियन में थी और उसे ऐसे नियमों के तहत बर्खास्त किया गया है जिनमें किसी पूर्व जांच की आवश्यकता नहीं होती।
सीआरपीएफ के प्रवक्ता डीआईजी एम दिनाकरन ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि मुनीर अहमद ने जानबूझकर पाकिस्तानी नागरिक मीनल खान से शादी और उसकी मौजूदगी को छिपाया। खास बात यह है कि यह खुलासा तब हुआ जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के निर्देश दिए। उसी दौरान अधिकारियों को पता चला कि जवान ने पिछले साल 24 मई को मीनल खान से वीडियो कॉल के ज़रिए विवाह किया था।
सीआरपीएफ की आंतरिक जांच में सामने आया कि जवान ने विभाग को न तो इस विवाह की जानकारी दी और न ही मीनल के भारत में निवास से संबंधित वीजा दस्तावेज प्रस्तुत किए। इसे राष्ट्रीय सुरक्षा और बल के नियमों के खिलाफ गंभीर उल्लंघन माना गया है। सुरक्षा एजेंसियां अब इस विवाह के जरिए संभावित खुफिया खतरे की भी जांच कर रही हैं, क्योंकि हाल के दिनों में पाकिस्तान से जुड़े मामलों में सुरक्षा सतर्कता अत्यधिक बढ़ गई है।