83 मुकद्मे दर्ज कर 159 लोग गिरफ्तार, अभी कार्रवाई चल रही : गृह मंत्री अनिल विज

करनाल बड़ी ख़बर राजनीति

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह हिंसा मामले में 83 मुकदमें दर्ज कर 159 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, अभी कार्रवाई चल रही है। जिसने जो-जो किया है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गृह मंत्री अनिल विज करनाल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अनिल विज सीएम के बयान पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती, सभी को नहीं बचा सकती, वाले बयान पर बचते नजर आए। सीएम मनोहर लाल के इस बयान से वह कन्नी काट गए। सीएम ने बुधवार को बयान दिया था कि पुलिस हर किसी की सुरक्षा नहीं कर सकती है। इस बयान के बाद सीएम पर विपक्ष ने तंज कसा था। मीडिया में भी सीएम के बयान की खासी आलोचना हुई थी।

जो बात होगी सबके सामने रखी जाएगी
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सभी को शांति बनाकर रखनी चाहिए। सोशल मीडिया पर कोई उत्तेजना भरी पोस्ट नहीं डालनी चाहिए और ना ही फॉरवर्ड करनी चाहिए। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो भी बात होगी, सबके सामने रखी जाएगी। फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Whatsapp Channel Join

सीएम व विज के रिश्तों में अकसर देखी जाती रही है तल्खी
यह पहला मौका नहीं है, जब सीएम और गृह मंत्री अनिल विज के रिश्तों में इस तरह की बेरुखी देखी गई है। इससे पहले भी कई ऐसे अवसर आए, जब दोनों के रिश्तों में तल्खी नजर आई है। सीएम मनोहर लाल ने सीआईडी विभाग को विज से लेकर अपने पास ले लिया था। जिस पर विज ने काफी नाराजगी भी व्यक्त की थी। इसके बाद से सीआईडी विभाग सीएम के पास ही है।

सीएम पर इसलिए खड़े हो रहे सवाल
मेवात के नूंह में हिंसा का कारण सीआईडी का फेलियर होना माना जा रहा है, क्योंकि यह विभाग सीएम के पास है, इसलिए सवाल उन पर खड़े हो रहे हैं। प्रदेश में काफी लोगों का मानना है कि गृह मंत्री अनिल विज कड़े फैसले लेने में ज्यादा सक्षम है, लेकिन उन्हें सरकार में पूरा साथ नहीं मिल रहा। जिसकी वजह से वह चाह कर भी कुछ नहीं कर पाते हैं।