BALKAUR SINGH KALANWALI

कालांवाली के पूर्व विधायक के साथ सिरसा जिले के 40 सरपंचों, चेयरमैन व पूर्व सरपंचों ने भी थामा CONGRESS का हाथ

राजनीति विधानसभा चुनाव सिरसा हरियाणा

चंडीगढ़। प्रत्याशियों की घोषणा के बाद BJP  में नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला थम नहीं रहा।    कालांवाली के पूर्व विधायक सरदार बलकौर सिंह ने BJP छोड़कर सैकड़ों समर्थकों के साथ CONGRESS का हाथ थाम लिया। उनके साथ आए ब्लॉक समिति चेयरमैन, जिला पार्षदों और 40 संरपचों व पूर्व सरपंचों ने कांग्रेस में आस्था जताई। इस दौरान कालांवाली से कांग्रेस विधायक व प्रत्याशी शीशपाल सिंह भी मौजूद रहे।

इन नेताओं को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कां CONGRESS प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने CONGRESS ज्वाइन करवाई।  इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बलकौर सिंह ने सही समय पर सही फैसला लिया है। उनका यह फैसला BJP को सत्ता से बेदखल करने और CONGRESS के बहुमत में बढोत्तरी का काम करेगा। सभी लोगों को कांग्रेस पार्टी में पूरा मान-सम्मान रखा जाएगा।

चौधरी उदयभान ने भी सभी का पार्टी में स्वागत किया। बलकौर सिंह ने कहा कि कालांवाली से शीशपाल सिंह पिछली बार 20 हजार वोटों से जीते थे और इस बार इन्हें 50 हजार वोटों से जिताने का काम करेंगे। पूर्व विधायक बलकौर सिंह के साथ शनिवार को ब्लाक समिति चेयरमैन गुरदास सिंह, सिरसा जिला पार्षद सतगुर धालीवाल, कालांवाली से पार्षद रोशन डाबला, सरपंच मौजूखेड़ा कुलवीर सिंह, हरदीप सिंह नरेल खेड़ा, मुकेश कुमार डिंग रोड, ओमप्रकाश ढाणी खुबाली, बिट्टू मीरपुर, नरेंद्र मेहता मुसाहिबवाला, गुरप्रीत सिंह संधू झोंपड़ा, अमनदीप संगर सरिस्ता, सुखदेव सिंह ढाणी रामपुरा, राजेश कुमार बरुवाली, मोहनप्रीत सिद्धपुरा, मनोज मेहता बुर्ज कर्मगढ़, गुरप्रीत सिंह केवल, दर्शन सिंह कमाल गांव, जगसीर सिंह रोहण, गुरमीत सिंह चकेरियां, गुरफास सिंह तारुआना, भीम सिंह लक्क डवाली व ब्लाक समिति मेम्बर कुलधीप थिराज आदि ने भी CONGRESS ज्वाइन की।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें