09 07 2021 bshuddanews 21814526

हरियाणाः Congress प्रत्याशियों की बुधवार तक जारी होगी पहली सूचीः बाबरिया

विधानसभा चुनाव हरियाणा

नई दिल्ली। Congress हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बुधवार तक कर देगी। हरियाणा Congress के प्रभारी दीपक बाबरिया ने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 34 प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं, लेकिन घोषणा टाल दी गई है। बुधवार तक नामों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सीईसी की फिर बैठक होगी और उसमें बाकी के 41 नामों पर विचार किया जाएगा।

 सीईसी की बैठक के बाद दीपक बाबरिया ने कहा, ‘‘आज हरियाणा के लिए केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई। राज्य की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा 49 नामों की सूची पेश की गई, जिनमें से 34 को मंजूरी दे दी गई है और 15 लंबित हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘22 (वर्तमान) विधायकों के नाम भी मंजूर कर लिए गए हैं। बैठक कल (मंगलवार) भी जारी रहेगी और उम्मीद है कि परसों अंतिम सूची घोषित कर दी जाएगी।’’

बाबरिया ने कहा कि कुछ नाम समीक्षा समिति को भेजे गए हैं और उन पर मंगलवार को समिति द्वारा निर्णय लिया जाएगा।

एक अन्य नेता ने बताया कि जो नाम तय किए गए हैं उनमें 22 सिटिंग एमएलए हैं। उन्होंने कहा कि दिग्गज नेता अपनी पुरानी सीट से लड़ेंगे, इनमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हैं। इस बीच टीएस सिंहदेव ने कहा कि जब तक कांग्रेस अध्यक्ष सूची पर हस्ताक्षर नहीं कर देते तब तक सूची जारी नहीं की जाएगी।सोमवार की बैठक में Congress स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन, हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया के अलावा हरियाणा से नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और  प्रदेशाध्यक्ष उदयभान शामिल हुए। कमेटी के दो सदस्य कुमारी सैलजा व रणदीप सुरजेवाला बैठक में शामिल नहीं हुए। बताया जा रहा है कि पहली सूची में अधिकतर विधायकों और दिग्गज नेताओं शामिल हैं।

पांच बार हो चुकी है स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
Congress स्क्रीनिंग कमेटी की अब तक पांच बार बैठक कर चुकी है। हुड्डा के विरोधी गुट के नेता कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और अजय यादव ने हाईकमान को अपनी सूची भेज दी है। ये तीनों नेता हुड्डा खेमे के मुकाबले अपने अपने इलाकों में अपने समर्थक नेताओं को टिकट दिलाने की कोशिश में है। बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सांपला गढ़ी किलोई से, झज्जर से गीता भुक्कल, रेवाड़ी से चिरंजीव राव, बेरी से रघुबीर कादियान, रोहतक से बीबी बत्रा, महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह, नूंह से आफताब अहमद, बरौदा से इंदुराज भालू और पुन्हाना से मोहम्मद इलियास के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई का पंचकूला से चुनाव लड़ने पर सहमति बन चुकी है। वहीं, कैथल से रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला और उचाना से पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के नाम तय हैं।

Block Title



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *