KANHAIYA MITTAL

Kanhaiya Mittal: भजन गायक ने Congress में शामिल होने का फैसला वापस लिया

राजनीति

KANHAIYA MITTAL ने संतों, महंतों और राजनेताओं से प्रतिक्रियाएं मिलने के बाद CONGRESS  में शामिल होने का अपना विचार बदल दिया है।

इससे पूर्व उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई थी।

KANHAIYA MITTAL जाने माने भजन गायक हैं ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे’ से मशहूर हुए थे।

Whatsapp Channel Join

MITTAL ने CONGRESS में शामिल होने की अपनी योजना के बारे में कहा, ‘‘मैंने CONGRESS में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन लोगों ने मुझे यही प्रतिक्रिया दी कि मुझे शामिल नहीं होना चाहिए। संतों, महंतों और राजनेताओं ने कहा कि यह नहीं होना चाहिए। जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेतृत्व ने दखल दिया और मैंने उनसे बात की तो मैंने सोचा कि यह कदम गलत है।’’

भजन गायक ने आठ सितंबर को कहा था कि वह जल्द से जल्द ही CONGRESS में शामिल होंगे।

अन्य खबरें