Breaking News : करीब 2000 होम बायर्स से करीब एक हजार करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा एक्शन लिया है। जांच एजेंसी ने हरियाणा के जिला पानीपत के समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के बेटे को गिरफ्तार किया है।
धर्म सिंह छौक्कर के बेटे सिकंदर छौक्कर को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड के हरिद्वार से ईडी की टीम ने उनकी गिरफ्तारी की। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम फिलहाल उन्हें गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली ला रही है। सिकंदर छौक्कर पर आरोप है कि उन्होंने होम बायर्स के करोड़ों रुपये को आलिशान कार, गाड़ियां खरीदने में खर्च कर दिया। सिकंदर छौक्कर की पत्नी पेशे से मॉडल हैं।

बता दें कि बीते साल अगस्त में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत हरियाणा में कांग्रेसी विधायक धर्म सिंह छौक्कर की स्वामित्व वाली और नियंत्रित कंपनियों पर छापेमारी की थी। इस दौरान 4 करोड़ रुपये की कीमत वाली कुल चार लग्जरी कारें, 14.5 लाख रुपये के आभूषण और 4.5 लाख रुपये नकद जब्त किए गए थे। जिला पानीपत के समालखा से दो बार के कांग्रेस विधायक अपने बेटों सिकंदर और विकास छौक्कर के साथ माहिरा समूह के मालिक और प्रमोटर हैं। ईडी की टीम ने अब धर्म सिंह के बेटे सिकंदर छौक्कर को उत्तराखंड के हरिद्वार से गिरफ्तार किया है।