रोहतक – महम विधानसभा से BJP उम्मीदवार और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक निवास हुड्डा को चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। गांव सुंदरपुर में पहुंचे हुड्डा से ग्रामीणों ने भाजपा सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों की जानकारी मांगी।
विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण दीपक हुड्डा से 2023-24 के बजट में महम के विकास को लेकर सवाल कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि भाजपा सरकार में महम में कोई विकास कार्य नहीं हुआ और सरकार के कामों पर सवाल उठाए।
दीपक हुड्डा ने कहा कि वे बहस करने नहीं आए हैं, लेकिन ग्रामीणों ने उनसे विकास कार्य गिनवाने की मांग की। इसके साथ ही, उन्होंने किसानों और पहलवानों पर सरकार द्वारा किए गए अत्याचारों का मुद्दा भी उठाया। ग्रामीणों ने सवाल किया कि भाजपा ने 10 साल सत्ता में रहते हुए जिन वादों की बात अब कर रही है, उन्हें पहले क्यों नहीं पूरा किया।