Savitri jindal

हरियाणा में BJP को मिला तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन, सरकार बनाने का रास्ता साफ

राजनीति चंडीगढ़ विधानसभा चुनाव हरियाणा

चंडीगढ़: हरियाणा में बहुमत हासिल करने वाली BJP ने सरकार बनाने से पहले ही सियासी समीकरण साधने शुरू कर दिए हैं। गन्नौर से देवेंद्र कादियान, बहादुरगढ़ से राजेश जून, और हिसार से सावित्री जिंदल ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।

तीनों विधायकों ने दिल्ली में हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सहप्रभारी बिप्लब देब और प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली से मुलाकात की। अब बीजेपी के पास 48 सीटों के साथ-साथ तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन से कुल 51 विधायकों का समर्थन हो गया है।

कादियान और सावित्री जिंदल ने टिकट न मिलने पर बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जबकि राजेश जून ने कांग्रेस से टिकट न मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव लड़ा।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें