Sonipat में हरियाणा विस चुनावों के मद्देनजर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने सेक्टर-8 स्थित कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जिसके उपरांत प्रदेशाध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। मोहनलाल बडोली ने कहा है कि विधानसभा चुनाव भाजपा पार्टी पूरी मजबूती और पूरी योजना के साथ 20629 बूथों पर लड़ेगी..कांग्रेस में टिकट को लेकर आपसी जूता पजारी यानि लड़ाई है. और वहीं इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता इस प्रकार की विचारधारा नहीं रखता है।
मोहनलाल बडौली ने यह भी कहा है कि सभी लाखों कार्यकर्ताओं को एक जिम्मेदारी देकर चुनाव में काम करने का मौका दिया है। वही मोहनलाल बडोली ने यह भी कहा है कि भाजपा अपनी 10 साल की उपलब्धियां को लेकर लोगों के बीच जाएगी।वहीं उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश में हरियाणा एक के ऐसा प्रांत हैजहां किसानों द्वारा उगाई जाने वाली सभी 23 फसलों को एसपी गारंटी दी है।
सबसे पहले हामरी की ‘उम्मीदवार सूची’ आएगी- बड़ौली
वहीं उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने को लेकर मोहनलाल बडोली बोले और कहा कि केंद्रीय नेतृत्व तारीख जारी करेगा और कांग्रेस की टिकट घोषणा होने से पहले भाजपा अपनी टिकट सूची सबसे पहले जारी करेगी।वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि प्राथमिक तौर पर कुछ सीटों पर घोषणा होगी और कुछ सीटों पर बाद में घोषणा होनी है।मुख्यमंत्री की करनाल चुनाव लड़ने को लेकर मोहनलाल बडोली ने कहा सूत्रों के हिसाब से चलने वाली खबर पर ही भाजपा चर्चा कर रही थी।उन्होंने यह भी कहा कौन किस क्षेत्र से चुनाव लड़ेगा, टिकट को लेकर फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा।उससे पहले कोई ना तो बोल सकता और ना किसी के द्वारा कहा जा सकता है।
राई से उम्मीदवारी पर भी बयान
सोनीपत के राई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव न लड़ने की बात कह चुके मोहनलाल बडोली ने कहा है की राई विधानसभा क्षेत्र को लेकर भी टिकट का फैसला शीर्ष नेतृत्व की माध्यम से होगा।उन्होंने कहा है कि 41 विधायक में से मोहनलाल बडोली जो चुनाव नहीं लड़ेगा.. और उन्होंने यह भी संभावना जताते हुए कहा है कि कुछ और भी विधायक हैं जो चुनाव नहीं लड़ेंगे।
कांग्रेस में टिकटों को लेकर ‘जूता-पजारी’- बड़ौली
वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रदेश अध्यक्ष से मोहनलाल बडोली ने कहा है कि कांग्रेस में टिकट को लेकर आपसी ‘जूता पजारी’ यानी लड़ाई है। और वहीं इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता इस प्रकार की विचारधारा नहीं रखता है।वही मोहनलाल बडोली ने यह भी कहा कि विधायक बनने के लिए नहीं बल्कि एक विचारधारा से जुड़े हैं।मोहनलाल बडोली ने यह भी कहा है की सेवा भाव के साथ प्रदेश और देश में सरकार बने इस भाव के साथ काम किया जा रहा है।गोहाना में बाहरी कैंडिडेट के उतरने की चर्चा पर पुतला फूकने की बात पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार की कोई बातचीत नहीं है और कोई कार्यकर्ता ऐसा कर भी रहा है तो वह अपने आप ठीक हो जाएगा..वहीं किसी भी विधानसभा सीट बाहरी कैंडिडेट उतारे जाने को लेकर उन्होंने कहा है कि यह राजनीति है और राजनीति का यह पहला सूत्र है कि सरकार किस प्रकार बने ,इसके लिए जिताऊ कैंडिडेट चुनाव लड़े और इस प्रकार के सभी निर्णय केंद्रीय नेतृत्व करता है।