Brijendra Singh

जेजेपी, एएसपी गठबंधन पर बोले Brijendra Singh: कहा- कितने ही गठबंधन हो कोई फर्क नहीं पड़ता मुख्य मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी के बीच

राजनीति

पूर्व सांसद एवं कांग्रेस नेता Brijendra Singh उचाना हलके के खटकड़ गांव के दौरे पर रहे। वहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। कई दलों को छोड़ कर लोग कांग्रेस में शामिल हुए। जेजेपी, एएसपी गठबंधन पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि बहुत दिन से कह रहा हॅूं कि मुकाबला सीधा-सीधा कांग्रेस, बीजेपी का है कोई तीसरा दल या कोई गठबंधन कम से कम इस बार विधानसभा चुनाव में किसी के लिए कोई स्थान नहीं है।

दुष्यंत चौटाला के उचाना सीट जीतने के दावे पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि अभी लोकसभा में भी जीतकर गए है 4200 वोट आई थी पूरी लोकसभा में 22 हजार आई थी। पूरे प्रदेश में एक प्रतिशत से कम वोट आई है लेकिन स्वागत है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे तो इस बात की खुशी है कि वो यहां से विधायक रहें और पांच साल उप मुख्यमंत्री रहे। लोगों से एक जबावदेही होती है वो थोड़ी हो जाएगी। वैसे चुनाव का नतीजा जो है वो सबको पता है। दुष्यंत चौटाला द्वारा बीरेंद्र सिंह को लेकर दिए गए बयान पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि उनको मेरी इतनी सी सलाह है कि अपनी उम्र का नहीं दूसरे आदमी की उम्र का लिहाज कर ले, जितना का वो हुआ नहीं है उससे डेढ़ गुणा मेरे पिता जी की राजनीतिक को हो गए है। शायद उनके परिवार में इस तरह की स्थिति है कि बड़ों का मान-सम्मान करने का चलन खत्म हो गया है। उस प्रकार की भाषा इस्तेमाल कर लें उनकी जीतनी सोच है।

सितंबर तक उम्मीदवारों की पहली सूची

हर दल के नेता द्वारा उचाना से अपनी दावेदारी करने के सवाल पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि उचाना में बीरेंद्र सिंह को सब मिलकर सारे घेरना चाहते है। उचाना की प्रवृत्ति बड़े गर्म मिजाज की है वो भी एक कारण है। सबको लगता है कि यहां आकर किसी को कुछ मिल जाएगा इसलिए लोग प्रयास करते रहते है। कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा कब तक होगी इस सवाल पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि कोई तारीख तो पक्की नहीं है पर कांग्रेस की टिकट 1 या 2 सितंबर तक उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।

हरियाणा में आवेदनों की संख्या ज्यादा

उचाना से कांग्रेस की टिकट को लेकर 17 आवेदन आने पर बृजेद्र सिंह ने कहा कि उचाना में कांग्रेस की तरफ से टिकट के लिए आवेदन करने वाले कम रह गए। इस बार हरियाणा में आवेदन करने वालों की संख्या ज्यादा है। उचाना में जो सोशल मीडिया पर चलता था उससे लगता था कि पता नहीं कितने होंगे। जुलाना में 86 है, नरवाना में 53 है और उकलान में 57 है उसके हिसाब से है कम है जितने अधिक आवेदन वाले होते हैं। 90 सीटों के लिए 2556 आवेदन आए है जो दिखाता है कि कांग्रेस हरियाणा में अच्छी स्थिति में है। जिसकी भी राजनीति तौर पर इच्छा है वो कांग्रेस की तरफ संभावना देख रहा है।

विनेश फोगाट सबसे बड़ी खिलाड़ी

विनेश फोगाट जहां महिला कुश्ती की देश की सबसे बड़ी खिलाड़ी हुई है। उनका एक बड़ा स्थान है खेलों में, खेल के नाते लोगों में भी खासतौर पर उन्होंने जो संघर्ष किया वो भी अपने आप में एक मिशाल है। हमारे यहां खिलाड़ी बहुत कम होते हैं जो किसी सामाजिक मुद्दे पर आगे आकर मत रखते है और संघर्ष करते हैं। वो ज्यादा छोटी बच्ची नहीं है उम्र के हिसाब से जो भी फैसला उनको उचित लगेगा वो करेगी अपने विवेक के हिसाब से।

चुनाव आयोग को पत्र

मैं जरूर चाहूंगा कि उसका आंकलन भी उन्हें करना है क्योंकि अभी वो 29, 30 साल की है। उनको अपनी फिजिकल फिटनेस के हिसाब से लगता है वो एक ओलिंपिक ओर खेल सकें तो सबसे बेहतर होगा। बीजेपी द्वारा चुनाव की तारीख को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग को लिखे पत्र पर पूर्व सांसद ने कहा कि चुनाव आयोग ने तारीख को लेकर सुनवाई करनी थी, लेकिन अभी तक उस पर कोई जानकारी नहीं मिली। चुनाव तो चार दिन आगे हो जाएगा उससे जो पिटाई होनी है वो क्या बच जाएगी, जो होनी है वो होनी ही है।

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *