लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में EVM गड़बड़ी की शिकायत चुनाव आयोग को दी है। हुड्डा के अनुसार, प्रदेश की 20 जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी हुई थी, जिसकी कांग्रेस ने शिकायत दर्ज की है। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलट में कांग्रेस ने बढ़त बनाई थी, लेकिन चुनाव के नतीजे अप्रत्याशित रहे।
दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर छल-कपट का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके बावजूद कांग्रेस ने बीजेपी के बराबर मत प्रतिशत हासिल किया। उन्होंने कहा कि जनता ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन किया जाएगा। हुड्डा यह बयान झज्जर में दशहरे के कार्यक्रम में शिरकत के दौरान दिया।