कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी Divyanshu Buddhi Raja, जिन्होंने करनाल लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ा था, आज पानीपत के जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। उन्होंने दो बूथों की मशीनों में गड़बड़ी का आरोप लगाया था, जिसकी जांच होनी थी।
दिव्यांशु बुद्धि राजा ने ईवीएम मशीन की जांच से असंतुष्टि जताते हुए आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम मशीनों में छेड़छाड़ की गई थी। उनका कहना है कि उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और मशीनों के बारे में गहरी जानकारी रखते हैं। उन्होंने दावा किया कि पूरे देश में ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ की गई है।
विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका
दिव्यांशु बुद्धि राजा ने यह भी कहा कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है, और उन्हें आशंका है कि लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की जा सकती है।
कोर्ट का रुख करेंगे देवांशु
दिव्यांशु बुद्धि राजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह इस मामले को कोर्ट में लेकर जाएंगे और उन्हें कोर्ट पर पूरा विश्वास है कि उन्हें न्याय मिलेगा।