करनाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार Divyanshu Buddhiraja ने चुनाव में हार के बाद ईवीएम में गड़बड़ी का शक जताया है। उन्होंने चुनाव आयोग से ईवीएम की जांच की मांग की थी, लेकिन जांच के बाद भी दिव्यांशु संतुष्ट नजर नहीं आए।
पानीपत में दो ईवीएम की जांच की गई, लेकिन करनाल में ईवीएम की जांच से पहले ही दिव्यांशु असंतुष्ट हो गए और ईवीएम वापस भेज दी गई। दिव्यांशु ने कहा कि वे जिन बिंदुओं पर ईवीएम की जांच करवाना चाहते थे, उन पर जांच नहीं की गई। अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है और चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इन चार ईवीएम को सुरक्षित रखने की मांग की है।
चेकिंग के बिंदुओं पर असहमति
दिव्यांशु बुद्धिराजा ने तीन मुख्य बिंदुओं – टाइम और डेट, सिंबल, और टाइम ड्यूरेशन – पर ईवीएम की जांच की मांग की थी, लेकिन इन बिंदुओं पर जांच नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि वे खुद इंजीनियर हैं और उन्हें पता है कि किस तरह की गड़बड़ी हो सकती है। दिव्यांशु का कहना है कि दाल में कुछ काला है, इसलिए वे सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर जाएंगे।
चुनाव आयोग से ईवीएम चेक की अपील
दिव्यांशु ने करनाल और पानीपत की चार ईवीएम की दोबारा जांच के लिए चुनाव आयोग में अपील की थी। अब देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट में उनका यह मामला क्या मोड़ लेता है।