Dushyant Chautala

Dushyant Chautala ने उचाना से भरा नामांकन, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़

राजनीति जींद विधानसभा चुनाव हरियाणा

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम Dushyant Chautala ने आज जींद के उचाना हलके से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने उचाना पार्टी कार्यालय में हवन यज्ञ के बाद रोड शो करते हुए चुनाव अधिकारी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

दुष्यंत चौटाला ने अपने परिवार के साथ जजपा कार्यालय में हवन यज्ञ कर चुनाव प्रचार अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर जजपा सुप्रीमो डॉ. अजय चौटाला, दिग्विजय चौटाला और बाढ़ड़ा से विधायक नैना चौटाला भी मौजूद रहे।

रोड शो के बाद भरा नामांकन
रोड शो के बाद दुष्यंत चौटाला उचाना एसडीएम कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद उन्होंने उपमंडल अधिकारी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

Whatsapp Channel Join

बीरेंद्र सिंह परिवार से है पुरानी टक्कर
पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह और दुष्यंत चौटाला परिवार के बीच उचाना में चुनाव को लेकर पुराना टकराव है। पिछले विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला ने उचाना से रिकॉर्ड 47,000 वोटों से प्रेम लता को हराया था। इस बार माना जा रहा है कि उचाना कलां सीट पर दुष्यंत चौटाला और चौ. बीरेंद्र के बेटे, पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

कार्यकर्ताओं में जोश, नारेबाजी से गूंजा उचाना
जजपा कार्यालय और रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। नामांकन के बाद दुष्यंत चौटाला ने समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्हें जीत का भरोसा दिलाया। उचाना के जजपा कार्यालय में जुटी भीड़ और जोशीले नारों ने चुनावी माहौल को गर्मा दिया है।

अन्य खबरें