Energy Minister Khattar took charge

Energy Minister Khattar ने संभाला पदभार, सोशल मीडिया पर video किया शेयर

राजनीति हिसार

मंगलवार को मोदी कैबिनेट में विभागों के बंटवारे हो गए थे और मंत्रियों ने अपने-अपने पदभार संभाल लिए। हरियाणा के करनाल से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर(Energy Minister Khattar) ने ऊर्जा मंत्रालय का पद लिया। उन्होंने अपने कार्यभार का आगे निर्देश दिया और इसकी वीडियो(video) सोशल मीडिया पर शेयर की।

खट्टर ने लिखा कि वह आज से केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के रूप में कार्य करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) के नेतृत्व में ऊर्जा मंत्रालय ‘विकसित भारत’ के लिए काम करेंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा(BJP President JP Nadda) ने स्वास्थ्य मंत्रालय का पद ग्रहण किया। उन्होंने पहले पार्टी ऑफिस जाकर नेताओं से मिलकर काम का आगाज किया। नड्डा पहले भी 2014 से 2019 तक मोदी के मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री रह चुके हैं। वहीं कृष्ण पाल गुर्जर ने सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। वह पहले भी मोदी सरकार के दोनों टर्म में राज्यमंत्री रह चुके हैं।

Energy Minister Khattar took charge - 2

पंजाब से पूर्व सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने दिल्ली में रेल मंत्रालय का पद ग्रहण किया। उनके साथ उनका परिवार भी था। बिट्टू ने कहा कि वह रेल को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ मिलकर रेल सेवाओं को बेहतर बनाने का काम किया जाएगा। मनोहर लाल के बिजली मंत्री बनने से हरियाणा में बिजली प्रोजेक्ट तेज गति से पूरे हो सकेंगे। हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल के साथ लगता राज्य है और इसमें बिजली को लेकर काफी संभावनाएं हैं।

Whatsapp Channel Join

Energy Minister Khattar took charge - 3

यहां-यहां इतनी मेगावाट स्थापित

यमुनानगर में दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट में अब 800 मेगावाट की एक ओर इकाई स्थापित की जा रही है। 300 मेगावाट की 2 इकाइयां पहले से स्थापित हैं। इसके अलावा, 600 मेगावाट की 2 इकाइयां हिसार में और 250 की 2 और 210 मेगावाट की एक इकाई पानीपत में है। फतेहाबाद के गोरखपुर में भी परमाणु संयंत्र स्थापित है।

और भी पढे़