Nayanpal Rawat

Faridabad: नयनपाल रावत के खिलाफ लोगों का गुस्सा, प्रचार पोस्टर पर हमला

राजनीति फरीदाबाद विधानसभा चुनाव हरियाणा

हरियाणा के Faridabad जिले की पृथला विधानसभा से पूर्व विधायक नयनपाल रावत का विरोध अब गांवों तक पहुंच गया है। बढ़राम गांव में घूम रही प्रचार ऑटो पर लगे उनके बैनर को एक व्यक्ति ने फाड़ते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो कथित तौर पर दो दिन पुराना है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि नयनपाल रावत के खिलाफ लोगों की नाराजगी इतनी बढ़ गई है कि वे ऑटो पर लगे प्रचार पोस्टरों को खींचकर फाड़ने लगे हैं। ऑटो चालक को यह भी सुनने को मिला कि “इस गांव में दोबारा मत जाना।”

वीडियो की स्थिति
इस वीडियो में दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आते हैं और ऑटो चालक से बातचीत करने लगते हैं। बातचीत के बाद, एक व्यक्ति पीछे आकर पोस्टर को फाड़ देता है। हालांकि, वीडियो में थप्पड़ मारने की घटना का कोई दृश्य नहीं है, लेकिन यह बताया जा रहा है कि ऑटो चालक को पहले एक-दो थप्पड़ भी मारे गए थे।

Whatsapp Channel Join

वीडियो बनाना शुरू होने के बाद एक व्यक्ति ने यह 28 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड किया, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में लोगों की पहचान की पुष्टि नहीं की जा सकी है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक हो सकते हैं।

अन्य खबरें