Devendra Kadian

पहली बार गन्नौर की जनता अपनी टिकट पर चुनाव लड़कर खुद बनेगी विधायक: Devendra Kadian

राजनीति विधानसभा चुनाव सोनीपत

गन्नौर हलके से निर्दलीय उम्मीदवार देवेंद्र कादियान ने रविवार को शेखपुरा, सैया खेड़ा, कैलाना, पुरखास, राठी और पांची जटान में जनसभाएं कीं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे गैस सिलेंडर के निशान का बटन दबाकर अधिक से अधिक वोट डालें।

ग्रामीणों ने देवेंद्र कादियान का जोरदार स्वागत किया, उन्हें फूलमाला और पगड़ी पहनाई, और ढोल-नगाड़े बजाकर उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाने का आशीर्वाद दिया।

Screenshot 1705

कादियान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी आपस में मिले हुए हैं और उनकी हार-जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि गन्नौर हलके की जनता के बीच रहकर उन्होंने साढ़े आठ साल तक जनसेवा की है, जिसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें