Former Parliamentary Secretary

Faridabad में पूर्व संसदीय सचिव ने मूलचंद शर्मा पर जड़े आरोप, भाई को दे रहे सरकारी गाड़ी-गनमैन की सुविधा

राजनीति फरीदाबाद

Faridabad के बल्लभगढ़ में पूर्व संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर(Sharda Rathore) ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा(Moolchand Sharma) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शारदा राठौर ने कहा कि जब मूलचंद शर्मा मौजूद नहीं होते, तब उनके बड़े भाई टिपर चंद्र शर्मा(Brother Tipper Chandra Sharma) सरकारी गाड़ी और सरकारी गनमैन(providing government car & gunman) का इस्तेमाल करते हैं। वह जगह-जगह जाकर फीते और रिबन काटते हैं, जो गलत है।

शारदा राठौर ने कहा कि अगर कोई कानून कहता है कि मंत्री का भाई गनमैन और सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल कर सकता है, तो वह कानून की किताब दिखा दी जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री से भी सवाल किया कि वे क्यों अपने मंत्रियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। शारदा राठौर ने मूलचंद शर्मा पर आरोप लगाया कि उन्होंने हजारों करोड़ रुपए की संपत्ति अवैध तरीके से जमा की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही जल्दी खत्म हो सकती हैं, क्योंकि इन पार्टियों में काम करने वालों को महत्व नहीं दिया जाता।

Former Parliamentary Secretary

उन्होंने उदाहरण दिया कि हरियाणा ने बीजेपी को पांच सांसद दिए, लेकिन राव इंद्रजीत को कैबिनेट मंत्री नहीं बनाया गया, जबकि पहली बार जीत कर आने वाले सांसदों को मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा शारदा राठौर ने फरीदाबाद में बीजेपी के तीन मंत्रियों के बावजूद शहर में पानी, बिजली, सीवर की समस्याओं और आवारा पशुओं की समस्याओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के लोग बिजली, पीने के पानी, सीवर ओवरफ्लो, और आवारा पशुओं की समस्याओं से परेशान हैं। इसके साथ ही, शहर में अपराध भी बढ़ रहा है।

Former Parliamentary Secretary - 3

अन्य खबरें