Haryana के कैबिनेट मंत्री Anil Vij आज Panipat पहुंचे। जहां पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार सभी बस अड्डों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करवा रही है, ताकि यात्रियों को हर तरह की सुख-सुविधाएं मिल सकें। विज ने दावा किया कि जो वह बोलते हैं, वह होकर ही रहता है।
बीजेपी की सरकार के आने को लेकर विज ने केजरीवाल सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार की पार्टी थी और अन्ना हजारे जैसे सम्मानित व्यक्ति से भी धोखा किया।
किसानों के लिए सौलर एनर्जी का बड़ा सुझाव
किसानों के संदर्भ में विज ने बताया कि सरकार इस दिशा में काम कर रही है और हाल ही में जयपुर में हुई मीटिंग में उन्होंने यह सुझाव दिया था कि हर गांव में सौलर पैनल लगाए जाएं, जिससे किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन मिलेगा और वे अपनी रातें परिवार के साथ बिता सकेंगे। विज के अनुसार, यदि ये योजना सफल होती है तो इससे बिजली की बचत भी होगी।
मोहन बडौली मामले पर बयान देते हुए कहा कि इस मामले में हिमाचल पुलिस जांच कर रही है, और हमे उम्मीद है कि बडौली निर्दोष साबित होंगे। साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस पर भरोसा रखना चाहिए।