हिसार : HISAR की लोहा मंडी व गिरी सेंटर में जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता के उम्मीदवार TARUN JAIN ने व्यापारियों व खिलाडिय़ों से मुलाकात की।
TARUN JAIN अपने साथियों व समर्थकों के साथ लोहा मंडी पहुंचे और प्रतिष्ठान संचालकों को HISAR शहर के विकास से जुड़ी भावी योजनाओं से अवगत करवाया। व्यापारियों ने फूल मालाएं पहनाकर TARUN JAIN का स्वागत किया और चुनाव में भरपूर सहयोग करने का आश्वास्न दिया। JAIN ने ईवीएम में बिजली के खंभे के निशान के सामने वाला बटन दबाने का भी आह्वान किया। इसी भांति गिरी सेंटर में अभियान चलाते हुए TARUN JAIN ने खिलाडिय़ों से वोट देने की अपील की।

जनसंपर्क अभियान के दौरान व्यापारियों व खिलाडिय़ों से अपने विचार साझा करते हुए TARUN JAIN ने कहा कि जनता पूछ रही है कि सेवा के नाम पर चुनाव लडऩे वाले पिछले दस वर्ष तक कहां थे। जब HISAR में व्यापारियों से फिरौती मांगी गई तब व्यापारी नेता बजरंग दास गर्ग और अजय सैनी व्यापारियों के साथ खड़े थे लेकिन सेवा की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले दिल्ली में आराम कर रहे थे।
इसी भांति कोरोना काल के समय शहरवासी काल का ग्रास बन रहे थे और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे, तब भी सेवा भाव वालों का नितांत अभाव था। TARUN JAIN ने कहा कि वर्षों से हिसार में बारिश के समय जलभराव हो जाता है, तब भी सेवा की इच्छा वाले नेता कहीं दिखाई नहीं देते।
उन्होंने कहा कि अकूत संपत्ति व संसाधनों के बलबूते HISAR की जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा दावा है कि आठ अक्टूबर के बाद ये नेता HISAR से गायब हो जाएंगे और हिसार की जनता इन्हें ढूंढती रह जाएगी।
TARUN JAIN ने कहा कि हिसार की जनता अब सच्चाई से वाकिफ हो चुकी है और अब झूठी बातों में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और शहर में व्याप्त समस्याओं से निजात चाहती है। उन्होंने कहा कि हिसारवासी ठप्प सीवर व्यवस्था, दूषित पेयजल आपूर्ति, कूड़े के ढेरों व बेसहारा पशुओं से परेशान है।
उन्होंने कहा इसी भांति सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का भी बुरा हाल है। इतना ही नहीं प्रोपर्टी आई-डी की खामियों जैसी समस्याओं का भी निराकरण नहीं हुआ है। इसलिए जनता इस बार बिजली के खंभे के सामने वाले बटन को दबाकर एक नई शुरूआत करेगी।
TARUN JAIN ने कहा कि वे हिसार के विकास के लिए और समस्याओं के समाधान के लिए संकल्पबद्ध हैं। वे इस बात के लिए आश्वस्त करते हैं कि 24 घंटे हिसार में ही रहेंगे और समस्याओं का त्वरित निदान करवाकर राहत प्रदान करेंगे।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हिसार के सुधारीकरण व सौंदर्यीकरण के लिए भी उनके पास कई योजनाएं हैं। जनता ने साथ दिया तो सभी योजनाएं क्रियान्वित करके शहर को स्वच्छ व खुशहाल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।







