GOPAL KANDA

HLP सुप्रीमो व सिरसा विधायक GOPAL KANDA का मंत्री रणजीत सिंह पर तीखा हमला, कही ये बड़ी बातें…

राजनीति विधानसभा चुनाव सिरसा हरियाणा

हरियाणा के सिरसा के रानियां में सोमवार को कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने हलोपा सुप्रीमो GOPAL KANDA पर तंज कसते हुए कहा था कि एक सीट जीतो और मुख्यमंत्री से सीएलयू करवाओ। इस बयान के बाद विधायक GOPAL KANDA ने पलटवार किया।

GOPAL KANDA ने रणजीत सिंह के 90 सीटों पर जनाधार वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा, “रणजीत सिंह का 90 सीटों पर जनाधार नहीं, बल्कि बंटाधार है। रणजीत सिंह रानियां से जमानत भी नहीं बचा पाएंगे। वे अपनी हार का ठीकरा हमेशा दूसरों पर फोड़ते हैं।

रणजीत सिंह के CLU वाले बयानों पर कांडा ने चुनौती दी, “अगर रणजीत सिंह मेरा एक भी CLU साबित कर दें, तो वह मैं उन्हीं के नाम कर दूंगा। हिसार में बीजेपी की जीती हुई सीट रणजीत सिंह की वजह से हारी थी।” कांडा ने आरोप लगाया, “रणजीत सिंह आठ चुनाव हारने के बाद चौटाला परिवार की मदद से रानियां में जीते थे।” कांडा ने कहा, “भाजपा ने रणजीत सिंह को पूरा सम्मान दिया, लेकिन टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़ने की बात करना उनकी फितरत है।”

Whatsapp Channel Join

कांडा ने रणजीत सिंह को सलाह दी, “दूसरों के लिए भविष्यवाणी करने के बजाय खुद की चिंता करें।” कांडा ने बताया कि भाजपा के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है और निर्णय होने के बाद उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा। कांडा ने कहा, “सिरसा की जनता सच्चाई जानती है। कांडा परिवार हर समय जनता की सेवा के लिए तैयार रहता है।” कांडा ने उन लोगों पर भी निशाना साधा, जो कोरोना संकट के दौरान सिर्फ बातें बना रहे थे, जबकि वे खुद दरवाजे बंद कर घरों में बैठे थे।

अन्य खबरें