Hisar में आजाद प्रत्याशी गौतम सरदाना ने पुरानी सब्जी मंडी में डोर-टू-डोर अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से बातचीत की। गौतम सरदाना के साथ उनके समर्थक मौजूद रहे। उन्होंने लोगों से वोटों की अपील की। बता दें कि गौतम सरदाना को भाजपा से टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था।
गौतम सरदाना ने बताया कि हिसार शहर में जो रेहड़ी चालक है उनकी एक स्थायी जगह नहीं मिल पाती। अगर जनता उन्हें विधायक चुनती है तो वह सबसे पहले उनके लिए स्थायी जगह दिलवाने का काम करेंगे। आगे उन्होंने बताया कि शहर में पानी की निकासी की सबसे बड़ी समस्या है उससे निजात दिलाने का भी काम किया जाएगा।