Haryana Politics

Haryana Politics : सोनीपत में INLD जल्द खोलेगी सरकार के राज, चुनाव प्रचार में युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील कर रहा INLD Candidate, कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

राजनीति सोनीपत

Haryana Politics : हरियाणा के जिला सोनीपत की लोकसभा सीट पर लोकसभा चुनाव में उतारे गए इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी अनूप सिंह दहिया ने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है। इनेलो प्रत्याशी अनूप सिंह दहिया अपने चुनाव प्रचार के दौरान युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बिजली-पानी और शिक्षा जैसे मुद्दों को सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। वह इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। अनूप सिंह दहिया का कहना है कि जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।

बता दें कि सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से इनेलो पार्टी ने अनूप सिंह दहिया को चुनावी मैदान में उतार दिया है, जो कि अब तेज गति के साथ प्रचार में जुट गए हैं। खास बात यह है कि अनूप सिंह दहिया एक कुश्ती खिलाड़ी रहे हैं, जिनको द्रोणाचार्य अवॉर्ड के अतिरिक्त राष्ट्रपति पुलिस मैडल से भी सम्मानित किया जा चुका है। इनेलो प्रत्याशी अनूप सिंह दहिया का कहना है कि वह जहां-जहां प्रचार करने के लिए जाएंगे, वहां-वहां मतदाताओं को नशे से दूर रहने की अपील भी जरूर करेंगे। इसके अलावा किसान, मजदूर और सभी वर्गों को जागरूक करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में किसान और मजदूर वर्ग की दुर्दशा है। इनेलो की सरकार बनने पर सभी वर्गों को एक साथ लेकर चला जाएगा।

इनेलो एसएनपी

उन्होंने कहा कि इनेलो का हर कार्यकर्ता दमदार हैं, जो अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी गई है। बिजली-पानी और शिक्षा जैसे मुद्दों को आमजन के बीच पहुंचकर उठाया जा रहा है। दहिया ने कहा कि इनेलो पार्टी सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में जल्द चुनावी रैली करेगी। रैली के माध्यम से सरकार की नाकामियों को जनता के बीच लाने का काम किया जाएगा।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें