Congress MLA Geeta takes on Manish Grover

Jhajjar में कांग्रेस विधायक गीता ने लिया Manish Grover को आड़े हाथ, बोलीं अमृत योजना-पीजीआई घोटाला भूल गए

राजनीति झज्जर

Jhajjar में कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल(Congress MLA Geeta) ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर(Manish Grover) के बयान पर पलटवार(counter attack) किया। उन्होंने कहा कि मनीष ग्रोवर(Manish Grover) बीजेपी के नेता है और कई चुनाव लड़ चुकें, लेकिन एक दो चुनाव ही जीेते ही, बाकी चुनाव वो हारे हैं। उन्हें रोहतक में अमृत योजना और पीजीआई घोटाला तो याद होगा(forget Amrit Yojana-PGI scam) ही। बता दें कि पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाने और खुद चुनाव नहीं लड़ने की बात कही थी।

गीता ने हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आए। पूरे देश में सबसे ज्यादा 47.6 प्रतिशत वोट कांग्रेस पार्टी को हरियाणा में मिले हैं। चाहे दीपेंद्र हुड्डा हो या भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हमारी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता लोगों के बीच में जा रहे हैं और उनसे बातचीत कर रहे हैं। बीजेपी सरकार ने हमारे क्षेत्र के साथ बहुत ज्यादा भेदभाव किया है। मनीष ग्रोवर जी ने तो देखा होगा रोहतक में तो अमृत योजना के तहत करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ। चाहे पीजीआई हो, उसमें भी इतने घोटाले हुए हैं।

Congress MLA Geeta takes on Manish Grover - 2

वो वहां के लोकल लीडर हैं और पहली बात तो बीजेपी की सरकार है। वहां पर उनको इस तरीके के मामलों को सुलझाने का काम करना चाहिए। उनका पर्सनल फैसला है कि वो राजनीति से संन्यास क्यों लेना चाहते हैं। शायद पार्टी ने उनको आदेश दे दिया हो कि इस बार आपको चुनाव नहीं लड़वाएंगे l

Congress MLA Geeta takes on Manish Grover - 3

हिसाब दे बीजेपी सरकार

उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज हर वर्ग के लोग दुखी है। हम विपक्ष में होने के नाते जनता की आवाज को मजबूती से उठा रहे हैं। सरकार से इसका हिसाब भी मांग रहे हैंl हमने अपने 10 साल में जो विकास कार्य किए हैं। उनके आधार पर जनता से वोट और समर्थन मांग रहे हैं। सरकार भी अपने 10 साल के विकास कार्य गिनवाए और श्वेत पत्र जारी करेl

अन्य खबरें