भिवानी पंहुची राज्यसभा सांसद Kiran Chaudhary ने एक बार फिर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हंस-हंसकर हमला बोला। इस बार तो किरण चौधरी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हुड्डा को भाजपा को लाने की जरुरत ही नहीं है वो तो शुरु से ही भाजपा के साथ है, और हमारा ही काम कर रहे है। इसके लिए किरण चौधरी ने हुड्डा का धन्यवाद भी किया।
बता दें कि राज्यसभा सांसद किरण चौधरी भिवानी में अपनी कोठी पर पहुंची थी। वहां पर उन्होंने कोठी पर आए लोगों की शिकायतें सुनी और मौके पर ही संबधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपनी अजर पहचान यात्रा के बारे में बताया। उन्होंने एक बार फिर बापू-बेटा पर कांग्रेस को खत्म करने का आरोप भी लगाया।