sarab

हरियाणा में शराब के ठेके 7 दिन के लिए सील

राजनीति कैथल विधानसभा चुनाव हरियाणा

हरियाणा के कैथल जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर 2 अक्टूबर को ड्राई-डे घोषित किया गया था। इसके बावजूद, कई ठेकों पर चोरी-छिपे शराब बेची जाती रही।

आबकारी विभाग ने दो स्थानों पर ठेके खुले पाए। एक्साइज विभाग के एईटीओ डॉ. दिनेश काजल ने बताया कि इन ठेकों को सात दिनों के लिए सील कर दिया गया है।

एईटीओ दिनेश काजल ने बताया कि डीईटीसी सीमा बिड़लान के निर्देश के अनुसार, विभाग ने सुबह 6 बजे ही ड्राई-डे को लेकर तीन अलग-अलग टीमों को फील्ड में भेजा था। एक दिन पहले सभी शराब कारोबारियों को ठेके बंद करने के बारे में नोटिस दिए गए थे।

Whatsapp Channel Join

देर शाम को टीम ने गांव प्यौदा और चंदाना में गश्त के दौरान दोनों ठेकों को नियमों की अवमानना करने के कारण सील कर दिया है। साथ ही, ठेके के मालिकों को नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं।

अन्य खबरें