Google for India

अब गूगल पे पर भी मिलेगा गोल्ड लोन, ‘Google for India’ इवेंट में हुई घोषणा

राजनीति दिल्ली विधानसभा चुनाव

आज, 3 अक्टूबर को गूगल ने अपने वार्षिक इवेंट ‘Google for India’ में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। इस इवेंट का यह 10वां वर्ष है, जिसमें गूगल पे पर गोल्ड लोन की सुविधा सहित कई नए फीचर्स की जानकारी दी गई।

गूगल की चार बड़ी घोषणाएं:

  1. गूगल पे पर गोल्ड लोन: गूगल ने मुथूट फाइनेंस के साथ पार्टनरशिप करते हुए गूगल पे पर गोल्ड लोन की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की। लोन लिमिट को 5 लाख रुपये तक बढ़ा दिया गया है।
  2. नए सोलर-विंड प्लांट: गूगल ने अडाणी ग्रुप और क्लियरमैक्स के साथ मिलकर गुजरात, राजस्थान और कर्नाटक में नए सोलर और विंड प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई है। इससे 2026 तक भारतीय ग्रिड में 186 मेगावाट की नई क्लीन एनर्जी जनरेशन कैपेसिटी जुड़ने की उम्मीद है।
  3. UPI सर्किल का लॉन्च: गूगल पे में नए फीचर UPI सर्किल को लॉन्च किया गया है, जिससे यूजर्स अपनी जरूरत के अनुसार ट्रांजैक्शन की परमिशन दे सकेंगे। यह सुविधा पहले भीम ऐप में उपलब्ध थी।
  4. AI स्किल हाउस लॉन्च: गूगल ने AI स्किल हाउस नामक एक शैक्षणिक प्रोग्राम की शुरुआत की है, जिसमें जनरेटिव AI, जिम्मेदार AI, और बड़े लैंग्वेज मॉडल जैसे कोर्स शामिल हैं। ये कोर्स मुफ्त में यूट्यूब और गूगल क्लाउड स्किल बूस्ट प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे और जल्द ही 7 भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

भारत में AI का आर्थिक मूल्य

गूगल इंडिया के एमडी का कहना है कि AI भारत की अर्थव्यवस्था में 2030 तक ₹33 लाख करोड़ का आर्थिक मूल्य अनलॉक कर सकता है।

वाइट पेपर जारी

गूगल ने भारत के AI मिशन के लिए “AI अपॉर्च्यूनिटी एजेंडा फॉर इंडिया” नामक एक वाइट पेपर भी जारी किया है, जिसका उद्देश्य सरकार के मिशन को पूरा करने में मदद करना है।

गूगल इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर रोमा दत्ता चौबे ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में भारत गूगल के साथ मिलकर कई बदलाव देख चुका है, जैसे यूपीआई की क्रांति और त्वरित डिलीवरी सेवाएं।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *