BJP भाजपा में शामिल किरण चौधरी की सदस्यता रद्द करने के लिए लाडवा से कांग्रेस विधायक मेवा सिंह और बरोदा विधायक इंदुराज भालू ने मिलकर याचिका दायर की है। कांग्रेस विधायक मेवा सिंह और इंदुराज नरवाल ने दलबदल निरोधक कानून के तहत किरण की सदस्यता रद्द करने की मांग की है।
इससे पहले कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा और विधायक दल के उपनेता आफताब अहमद ने याचिका लगाई थी, मगर तकनीकी कारणों से उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि याचिका में न तो याचिकार्ताओं के हस्ताक्षर हैं और न ही सत्यापित है।
कांग्रेस विधायकों की दलील
याचिका में विधायकों ने दलील दी है कि किरण चौधरी कांग्रेस से निर्वाचित हुई थीं। उन्होंने 18 जून को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और अगले दिन 19 जून को भाजपा में शामिल हो गई थीं।
कांग्रेस विधायकों ने कहा कि अब वह भाजपा में शामिल हो चुकी हैं, ऐसे में उनकी सदस्यता खारिज की जानी चाहिए। पहली याचिका खारिज करते समय विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा था कि याचिका में याचिकार्ताओं के हस्ताक्षर और सत्यापन नहीं है, इसलिए याचिका खारिज कर दी गई थी।