Surjewala vented his anger - 2

राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला का चंडीगढ़ में एमएसपी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस

राजनीति हरियाणा

राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एमएसपी पर धान की फसल न खरीदने के मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह किसान आंदोलन का बदला अब किसानों से ले रही है।

सुरजेवाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल खरीदने का वादा किया था, लेकिन अब यह केवल 2300 रुपये पर बिक रही है। सुरजेवाला ने दावा किया कि इस साल देश में 627 लाख मीट्रिक टन धान कम खरीदी गई है और केवल 92 लाख मीट्रिक टन ही खरीदी हुई है।

अन्य खबरें